15 सदस्यीय कमेटी का गठन
सुप्पी में मंत्री मंडल सचिवालय विभाग द्वारा 15 सदस्यीय प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति का गठन किया गया है। इसमें भाजपा प्रखंड अध्यक्ष रश्मि झा को अध्यक्ष और जदयू अध्यक्ष सत्येन्द्र नारायण...

सुप्पी। मंत्री मंडल सचिवाल विभाग पटना निहित प्रावधान के आलोक में सुप्पी प्रखंड के प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के 15 सदस्यीय कमिटी का गठन किया गया है। जिसमें भाजपा प्रखंड अध्यक्ष रश्मि झा को अध्यक्ष, जदयू अध्यक्ष सत्येन्द्र नारायण सिंह को उपाध्यक्ष, हेमंत कुमार मिश्र, संजय कुमार झा, विजय पासवान, भैरवी नन्दन सिंह, गणेश पंडित, मिथलेश बाजपेयी,नागेश पासवान, संजय मंडल, शंकर साह, अरुण कुमार सिंह,शेख इमरान,सीता देवी,फेकन दास समेत 15 सदस्यीय कमिटी का गठन किया गया है। जिसमें भाजपा, जदयू, लोजपा समेत एनडीए घटक दलों के कार्यकर्ताओं को शामिल किया गया है। इसकी पुष्टि बीडीओ मनीष आनन्द ने किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।