Celebration of Jyotirao Phule s 198th Birth Anniversary in Purana Bhojpur माली समाज ने हक के लिए लोगों को किया उत्प्रेरित, Buxar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBuxar NewsCelebration of Jyotirao Phule s 198th Birth Anniversary in Purana Bhojpur

माली समाज ने हक के लिए लोगों को किया उत्प्रेरित

पुराना भोजपुर में माली समाज ने महात्मा ज्योतिबा फूले की 198 वीं जयंती धूमधाम से मनाई। इस अवसर पर उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया गया। समाजसेवी डॉ. एसके सैनी ने उनकी जीवनी से सीख...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरFri, 11 April 2025 09:14 PM
share Share
Follow Us on
माली समाज ने हक के लिए लोगों को किया उत्प्रेरित

माल्यार्पण पुराना भोजपुर में ज्योतिवा फूले की 198 वीं जयंती मनाई फूले द्वारा किए गए कार्यों से सीख लेने की दी गई सलाह फोटो संख्या-12, कैप्सन- शुक्रवार को पुराना भोजपुर के एक सभागार में माली समाज द्वारा ज्योतिराव फूले के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित करते लोग। डुमरांव, निज संवाददाता। माली मालाकार कल्याण समिति के तत्वावधान में पुराना भोजपुर-सिमरी रोड स्थित एक निजी भवन में महात्मा ज्योतिबा फूले की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर उनके तैलचित्र पर दीप प्रज्जवलित कर माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित समाजसेवी डॉ. एसके सैनी ने कहा कि हमें ज्योतिवा फूले की जीवनी से सीख लेने की जरूरत है। माली मालाकार समिति के जिलाध्यक्ष अरूण कुमार ने कहा कि हमलोगों को समाज के विकास और सत्ता में भागीदारी के लिए अपने हक की लड़ाई एकजुट होकर लड़नी होगी। ज्योतिबा फूले ने हमें लड़ने के लिए बहुत सीख दी है। हमें उनके बताए हुए रास्ते पर चलना होगा। वहीं, सचिव मनोज कुमार ने समाज के नौजवानों को आगे आकर अपनी हक की लड़ाई लड़नी होगी। समाज के लोगों से कहा कि घर के बच्चों को शिक्षित जरूर करें। जब वे शिक्षित होंगे तो अपना हक समझेंगे और विकास के लिए आगे बढ़ेंगे। मौके पर लक्ष्मण सैनी, शंकर मालाकार, लालबाबू मालाकार, बिनोद सैनी, अतुल, अक्षय, वकील सहित समाज के काफी लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।