Teacher Arrested for Arriving Drunk at School with Alcohol in Bag बैग में शराब लेकर नशे में स्कूल पहुंचे गुरुजी, पुलिस ने पकड़ा , Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsTeacher Arrested for Arriving Drunk at School with Alcohol in Bag

बैग में शराब लेकर नशे में स्कूल पहुंचे गुरुजी, पुलिस ने पकड़ा

बैग में शराब लेकर नशे में स्कूल पहुंचे गुरुजी, पुलिस ने पकड़ा बैग में शराब लेकर नशे में स्कूल पहुंचे गुरुजी, पुलिस ने पकड़ा

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफFri, 11 April 2025 09:34 PM
share Share
Follow Us on
बैग में शराब लेकर नशे में स्कूल पहुंचे गुरुजी, पुलिस ने पकड़ा

बैग में शराब लेकर नशे में स्कूल पहुंचे गुरुजी, पुलिस ने पकड़ा नगरनौसा प्रखंड के रामपुर प्राथमिक विद्यालय का मामला ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस ने शिक्षक को को किया गिरफ्तार फोटो : रामपुर स्कूल : नगरनौसा प्रखंड के रामपुर प्राथमिक विद्यालय का भवन। चंडी, एक संवाददाता। कई शिक्षक विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देकर बेहतर भविष्य गढ़ रहे है। लेकिन, कई ऐसे भी शिक्षक हैं जो बच्चों को शिक्षा देने से कोई मतलब नहीं रखते हैं। शिक्षा के मंदिर में शुक्रवार को एक गुरुजी नशे की हालत में विद्यालय पहुंच गए। इतना ही नहीं बैग में शराब भी रखी थी। ऐसा ही मामला जिले के नागरनौसा प्रखंड के रामपुर प्राथमिक विद्यालय में शुक्रवार को सामने आया। ग्रामीणों की शिकायत शिक्षक को आठ सौ एमएल शराब के पाउच के साथ नशे की हालत में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। चंडी थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि एक शिक्षक को नशे के हालत में चुलौआ शराब के साथ पकड़ा गया है। ग्रामीणों की शिकायत पर कार्रवाई की गयी है। बताया जाता है कि सुबह में शिक्षक नशे की हालत में विद्यालय पहुंचे थे। ग्रामीणों ने उन्हें पकड़कर डायल 112 को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर शिक्षक का बैग चेक किया तो शराब का पाउच मिला। शिक्षक को पकड़कर थाना लाया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि शिक्षक के खिलाफ अग्रेत्तर कारवाई की जा रही है। प्रभारी प्राचार्य विधानंद निराला ने बताया कि शराब के नशे में पकड़े गए शिक्षक अमरेंद्र कुमार 2022 में विद्यालय में योगदान किया था। विद्यालय में प्रतिदिन शराब के नशे में आना इनकी पहचान बन चुकी थी। जानकारों ने बताया कि यह नया मामला नहीं हैं। इससे पहले भी कई विद्यालयों के शिक्षकों को शराब के नशे की हालत में पकड़े जा चुके है। बोले अधिकारी : शिक्षक को शराब के नशे में पकड़े जाने की सूचना नहीं मिली है। यदि इस तरह की सूचना मिलती है तो विभागीय प्रावधान के तहत कार्रवाई की जाएगी। राजकुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।