Cyber Fraud Man Swindled of 2 47 Lakh in Job Scam in Begusarai सचिवालय में नौकरी दिलाने के नाम पर 2.47 लाख की साइबर ठगी , Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsCyber Fraud Man Swindled of 2 47 Lakh in Job Scam in Begusarai

सचिवालय में नौकरी दिलाने के नाम पर 2.47 लाख की साइबर ठगी

बेगूसराय में मोहित यादव से सचिवालय में नौकरी दिलाने के नाम पर साइबर बदमाशों ने 2.47 लाख रुपये की ठगी की। पीड़ित ने 13 अप्रैल को साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। आरोपी ने अनजान नंबर से संपर्क कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायFri, 11 April 2025 08:21 PM
share Share
Follow Us on
सचिवालय में नौकरी दिलाने के नाम पर 2.47 लाख की साइबर ठगी

बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। सचिवालय में नौकरी दिलाने के नाम पर साइबर बदमाशों ने मोहित यादव से 2.47 लाख रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित तेघड़ा थाना के पैगंबर वार्ड-11 निवासी स्व. शेखो यादव के पुत्र ने 13 अप्रैल को साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में मोहित यादव ने कहा है कि 20 फरवरी को अनजान मोबाइल नंबर 7371968782 से मेरे मोबाइल नंबर 9801693775 पर मैसेज आया कि आपके बच्चे का मैं नौकरी सचिवालय में लगा दूंगा। कुछ पैसा खर्च होगा। इस पर मैं तैयार हो गया। उसके द्वारा मोबाइल नंबर से स्कैनर भेजा गया। जिस पर मैंने अपने पुत्र कुणाल कुमार के मोबाइल नंबर 8340714209 से विभिन्न तिथियों में 2.16 लाख रुपये भेजा। 27 मार्च से 30 मार्च तक में दो लाख 16 हजार रुपये दिया। उसके बाद 28 फरवरी को ही मोबाइल से मैसेज किया कि मैं गांधी मैदान अपना एक लड़का भेज रहा हूं। उसे जल्दी से 31 हजार रुपये कैश दे दीजिए। तब आपका काम जल्द हो जाएगा। 28 फरवरी को ही मैं गांधी मैदान पटना पहुंच उसके बताए अनुसार अनजान लड़को को 31 हजार रुपये दिया। इस प्रकार अज्ञात व्यक्तियों द्वारा धोखाधड़ी कर कुल 2.47 लाख रुपये की ठगी कर ली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।