सावधान! बिना कुछ किए जेल जा सकते हैं आप, अपराधी यूज कर रहे हैं आपका बैंक अकाउंट
इंटरनेट की दुनिया में एक ऐसा स्कैम भी किया जा रहा है, जो आपको बिना कुछ किए जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा सकता है। दरअसल, खास तरह के स्कैम में आपके अकाउंट का इस्तेमाल गलत पैसे ट्रांसफर करने के लिए किया जाता है।

डिजिटल दौर में बैंकिंग और पैसे का लेन-देन जितने आसान हुए हैं, उतने ही साइबर अपराध भी तेजी से बढ़े हैं। इन्हीं खतरनाक साइबर क्राइम्स में से एक है- म्यूल अकाउंट स्कैम। यह स्कैम ना केवल आपकी पहचान को खतरे में डालता है, बल्कि आपको अनजाने में बड़े अपराधों का हिस्सा भी बना सकता है। ऐसे में आप खुद कुछ किए बिना जेल तक पहुंच सकते हैं। आइए विस्तार से जानते हैं कि म्यूल अकाउंट स्कैम क्या है, यह कैसे काम करता है, और इससे कैसे बचा जा सकता है।
क्या होता है म्यूल अकाउंट?
'म्यूल अकाउंट' शब्द अंग्रेजी के 'Money Mule' से आया है, जहां 'Mule' का मतलब एक ऐसे मीडियम (व्यक्ति) से है, जो अवैध तरीके से पैसे को एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर करने में मदद करता है। अक्सर ये यूजर्स खुद नहीं जानते कि वे एक क्राइम में शामिल हो रहे हैं। स्कैमर्स या साइबर क्रिमिनल्स आम लोगों को फंसा कर उनके बैंक अकाउंट्स का इस्तेमाल अवैध रकम को इधर-उधर करने के लिए करते हैं। ऐसे अकाउंट्स को ही म्यूल अकाउंट कहा जाता है।
म्यूल अकाउंट स्कैम कैसे काम करता है?
सबसे पहले स्कैमर्स सोशल मीडिया, ईमेल, जॉब पोर्टल्स या मेसेजिंग ऐप्स पर लुभावने ऑफर्स भेजे जाते हैं- जैसे घर बैठे कमाई, फ्री में पैसे या वर्क फ्रॉम होम की नौकरी जैसे दावे किए जाते हैं। इस ऑफर को एक्सेप्ट करने के बाद स्कैमर आपसे आपके बैंक अकाउंट की जानकारी, आधार कार्ड, पैन कार्ड, मोबाइल नंबर वगैरह मांगते हैं।
एक बार ऐपा करने के बाद वे आपके अकाउंट में ब्लैक मनी को ट्रांसफर करते हैं और फिर उसे किसी अन्य अकाउंट में भेज देते हैं। यह पैसा अक्सर ड्रग्स, साइबर फ्रॉड या अलग-अलग तरह की क्रिमिनल एक्टिविटीज से आता है। इसी लिए जब जांच एजेंसियां इन लेन-देन को ट्रैक करती हैं, तो अपराधी नहीं, बल्कि अकाउंट होल्डर यानी 'म्यूल' सबसे पहले पकड़ा जाता है।
ऐसे लोग होते हैं आसान टारगेट?
खासकर कॉलेज स्टूडेंट्स, बेरोजगार/नौकरी की तलाश कर रहे लोग, बुजुर्ग लोग, जल्दी पैसा कमाने की चाहत रखने वाले लोग आसान टारगेट बन जाते हैं। खतरनाक पहलू यह है कि ऐसे स्कैम में फंसने के बाद आपके नाम पर एफआईआर दर्ज हो सकती है, या फिर आपका अकाउंट ब्लैकलिस्ट हो सकता है। साथ ही आपको पुलिस पूछताछ का सामना करना पड़ सकता है और भविष्य में बैंकिंग या नौकरी के लिए परेशानी हो सकती है।
म्यूल अकाउंट स्कैम से कैसे बनें?
सबसे पहले तो लुभावने ऑफर्स से सावधान रहें और 'घर बैठे लाखों कमाओ' जैसी स्कीम्स से दूर रहें। इसके अलावा कभी भी अपना बैंक अकाउंट किसी और को इस्तेमाल ना करने दें। साथ ही OTP, पासवर्ड और KYC डीटेल्स शेयर ना करें। साथ ही बैंकिंग अलर्ट्स पढ़ते रहें और किसी भी अनजान लेन-देन पर तुरंत ऐक्शन लें।
अगर आप ऐसे स्कैम में फंस जाएं तो तुरंत अपने बैंक से संपर्क करें और अकाउंट को फ्रीज करवाएं। इसके अलावा नजदीकी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करा दें। आप साइबर क्राइम पोर्टल (https://cybercrime.gov.in) पर भी इसे रिपोर्ट कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।