Water Conservation Week in Schools Jharkhand Initiative from April 16-30 स्कूलों में 16 से जल पखवाड़ा, बच्चे लेंगे शपथ, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsWater Conservation Week in Schools Jharkhand Initiative from April 16-30

स्कूलों में 16 से जल पखवाड़ा, बच्चे लेंगे शपथ

धनबाद में 16 से 30 अप्रैल तक सभी स्कूलों में जल पखवाड़ा आयोजित किया जाएगा। इस दौरान छात्र जल संरक्षण के प्रति शपथ लेंगे और विभिन्न गतिविधियों में भाग लेंगे। इसके अंतर्गत वाद-विवाद, निबंध, और चित्रांकन...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSat, 12 April 2025 06:10 AM
share Share
Follow Us on
स्कूलों में 16 से जल पखवाड़ा, बच्चे लेंगे शपथ

धनबाद, मुख्य संवाददाता 16 से 30 अप्रैल तक सभी स्कूलों, शैक्षणिक संस्थानों में जल पखवाड़ा का आयोजन होगा। प्रतिदिन सुबह की प्रार्थना सभा के दौरान जल शपथ का आयोजन होगा। बच्चे जल संरक्षण से संबंधित शपथ लेंगे। झारखंड शिक्षा परियोजना ने इस संबंध में निर्देश जारी कर दिया है।

पहले सप्ताह में जल संरक्षण के महत्व की जानकारी दी जाएगी। इस अवधि में विभिन्न गतिविधियों होंगी। इनमें छात्र-छात्राओं के बीच वाद-विवाद, निबंध, प्रश्नोत्तरी, चित्रांकन प्रतियोगिता शामिल हैं।

पाइप जलापूर्ति कनेक्शन की करें जांच

इको क्लब के नोडल अधिकारी अपने जिले में पखवाड़ा की गतिविधियों से संबंधित जानकारी प्रत्येक दिन देंगे। जल जीवन मिशन के तहत स्कूलों में पाइप जलापूर्ति कनेक्शन की स्थिति की जांच की जाएगी। छात्रों को पानी की कमी के प्रभाव के बारे में जागरूक किया जाएगा।

छात्र प्रत्येक दिन बचाएं एक लीटर पानी

प्रत्येक छात्र को प्रतिदिन कम से कम एक लीटर पानी बचाने में मदद करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। छात्रों को पानी की बर्बादी के बारे में सिखाया जाए। जिलास्तर पर चयनित श्रेष्ठ 10 गतिविधियों का चयन कर राज्य कार्यालय को भेजेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।