कौन सा अस्पताल, जिम्मेदारों को नहीं लग पा रही खबर
Pilibhit News - पूरनपुर के एक निजी अस्पताल में लापरवाही के कारण गर्भवती महिला की मौत हो गई। परिजनों ने क्लीनिक पर गंभीरता से ध्यान न देने का आरोप लगाया। सीएमओ ने कार्रवाई के निर्देश दिए, लेकिन अस्पताल की पहचान नहीं...

पूरनपुर। शहर के एक निजी अस्पताल में लापरवाही से महिला की हालत बिगडने के बाद मौत हो गई थी। मामला खुलने के बाद सीएमओ ने कार्रवाई के निर्देश भी दिए। आलम यह हैकि जिम्मेदार अस्पताल की तलाश ही नहीं कर सके। ऐसे में कोई कार्रवाई भी नहीं हो सकी। कस्बा के एक मोहल्ले की रहने गर्भवती महिला को उसके परिजन ब्लाक रोड पर स्थित एक क्लीनिक में ले गए थे। यहां पर गंभीर बताकर गर्भपात करा दिया गया। उसके बाद महिला को रक्तस्त्राव शुरु हो गया। इस पर महिला को क्लीनिक से घर भेज दिया गया। घर पहुंचने पर पर महिला की हालत बिगड़ गई। परिजन उसे बरेली ले गए और वहां पर एक अस्पातल में भर्ती करा दिया। जहां पर महिला की मौत हो गई थी। मौत होने पर परिजन शव लेकर वापस पूरनपुर आ गए। परिजन उसे लेकर क्लीनिक पहुंच गए। परिजनों ने डाक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया था। मामला खुलने के बाद सीएमओ ने एमओआईसी को इसमें कार्रवाई के निर्देश दिए थे। सीएमओ के इस निर्देश के बाद जिम्मेदारों ने पड़ताल शुरु की। इसके बाद भी अस्पताल को खोज नहीं सके। ऐसे में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है। सवाल उठता हैकि जब जिम्मेदारों को ही शहर में अस्पताल की जानकारी नहीं हो पा रही है तो कार्रवाई कैसे होगी। शहर में ऐसे कई अस्पताल संचालित हो रहे हैं। इनकी जानकारी विभाग को तभी हो पाती है जब कोई घटना होती है। सीएमओ डॉ. आलोक कुमार ने बताया कि अस्पताल की जानकारी नहीं हो सकी है। कोई शिकायत भी नहीं हुई है। फिलहाल दिखवाया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।