Rice Mill Owner Files Fraud Report After Threats in Delhi फर्जी अभिलेख से आर्डर करने का आरोप,रिपोर्ट दर्ज, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsRice Mill Owner Files Fraud Report After Threats in Delhi

फर्जी अभिलेख से आर्डर करने का आरोप,रिपोर्ट दर्ज

Pilibhit News - कोतवाली क्षेत्र के अमरिया बस स्टेंड के निकट रामजी राइस मिल के प्रोपाइटर निशांत अग्रवाल ने धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। दो आरोपियों ने उसके नाम पर 10 लाख रुपये का चावल खरीदा और जान से मारने की...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतSat, 12 April 2025 06:07 AM
share Share
Follow Us on
फर्जी अभिलेख से आर्डर करने का आरोप,रिपोर्ट दर्ज

कोतवाली क्षेत्र के अमरिया बस स्टेंड के निकट स्थित रामजी राइस मिल के प्रोपाइटर निशांत अग्रवाल ने एसपी के आदेश पर कोतवाली में रिपेार्ट दर्ज कराई। जिसमे कहा गया कि वह उक्त फर्म में पार्टनर हैं। 29 अक्तूबर 2023 को सुनगढ़ी क्षेत्र के चावला चौराहा निवासी हरीश कुमार व दिल्ली निवासी पिंटू चौधरी ने धोखाधड़ी कर तुलसी फ्रूडस दुकान नंबर 19 मारूति भवन नया बाजार दिल्ली के प्रोपाइटर मनीष जैन से उसकी फर्म के नाम पर कूटरचित अभिलेख बनाकर 10 लाख रुपये का चावल बगैर फर्म के परचेज आर्डर के मंगवा लिया। उसे जब इस बात की जानकारी हुई तो उसने हरीश और पिंटू चौधरी से वार्ता की। 22 फरवरी 2025 को दोनों ने कार्रवाई करने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।