सुबह टहलने निकले बुजुर्ग की टनकपुर हाईवे पर सड़क हादसे में मौत
Pilibhit News - टनकपुर पीलीभीत हाईवे पर एक बुजुर्ग की सड़क हादसे में मौत हो गई। 82 वर्षीय याकूब मसीह सुबह टहलने निकले थे, तभी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज...

मझोला। पूरनपुर हाईवे के बाद अब खबर टनकपुर हाईवे से हैं। सड़क सुरक्षा को लेकर किए जा रहे तमाम प्रयासों के बीच इधर एकाएक हादसों में बढोत्तरी हुई है। सुबह मॉर्निंग वॉक को निकले एक बुजुर्ग की टनकपुर पीलीभीत हाईवे पर पोलीगंज के नजदीक सड़क हादसे में मौत हो गई। शुक्रवार की सुबह टनकपुर पीलीभीत हाईवे पर टहल रहे वृद्ध को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची न्यूरिया पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भिजवाया है। हादसा टनकपुर हाईवे पर थाना न्यूरिया क्षेत्र के मझोला के करीब शुक्रवार सुबह नौ बजे हुआ। उत्तराखंड के खटीमा कोतवाली क्षेत्र के पोलीगंज स्थित इसाइ कॉलोनी निवासी 82 वर्षीय याकूब मसीह जनवरी माह से अपनी पुत्री पिंकी के घर रह रहे थे। रोज की तरह शुक्रवार सुबह साढ़े पांच बजे वह घर से बाहर टहलने के लिए निकले थे। रास्ते में पोलीगंज के समीप ही अज्ञात वाहन ने उनको टक्कर मार दी। सड़क किनारे घायल अवस्था वह पड़े हुए थे। इस दौरान उधर से निकल रही पीआरवी ने उनको न्यूरिया सीएचसी ले जाकर भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उनको मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष न्यूरिया रूपा विष्ट ने बताया कि तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।