शहर में दो सीसी मार्गों का लोकार्पण, मिलेगी सहूलियत
Pilibhit News - पालिकाध्यक्ष डॉ आस्था अग्रवाल ने 27 लाख की लागत से नए सीसी मार्गों का लोकार्पण किया। वार्ड नंबर 11 में चुंगी माल गोदाम से सरफराज खां इमामबाड़े तक और शाहजी मियां दरगाह से जुगनू पाकड़ तक मार्गों का...

पालिकाध्यक्ष डॉ आस्था अग्रवाल ने करीब 27 लाख की लागत से शहर में नवनिर्मित दो सीसी मार्गों का लोकार्पण किया। साथ ही नए अन्य प्रस्तावित व मंजूर हुए कार्यों के बारे में भी जानकारियां दीं। शुक्रवार सुबह शहर की वार्ड नंबर 11 में चुंगी माल गोदाम के सामने वाली सड़क से लेकर सरफराज खां इमामबाड़े की ओर जाने वाले चौराहे तक बनाए गए सीसी मार्ग और शाहजी मियां दरगाह से जुगनू की पाकड़ तक बनाए गए सीसी मार्ग का लोकार्पण किया गया। पालिकाध्यक्ष ने फीता काटा और शिलापट्ट अनावरण किया। बताया कि आने वाले समय में शहर में अच्छी सड़क मिलेंगी और विकास कार्य तेज होंगे। कई योजनाएं स्वीकृत होकर धनराशि मंजूर हुई है। इस दौरान सभासद इकबाल हजरत, साकेत सक्सेना, मोहम्मद शरीफ, निज़ाकत अली कादरी, आरिफ हजरत, नदीम वारसी, विपिन मिश्रा, विपिन सक्सेना, रोहित कुमार, शाहजी मियां दरगाह के काफी संख्या में मुरीद व शहर वासी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।