जन चौपाल में एसडीएम और तहसीलदार ने सुनी समस्याएं
Pilibhit News - तहसील सदर क्षेत्र की ग्राम पंचायत कल्याणपुर नौगवां और दियूरी में जन चौपाल का आयोजन किया गया। इसमें आम जनमानस की समस्याओं को सुना गया और अधिकारियों ने गंभीरता से निस्तारण किया। इससे जनता को मुख्यालय के...

तहसील सदर क्षेत्र की ग्राम पंचायत कल्याणपुर नौगवां और दियूरी में जन चौपाल का आयोजन किया गया, जिसमें आम जनमानस की समस्याओं को सुना गया। पुलिस समेत अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे। जन समस्याओं को स्थानीय स्तर पर निस्तारण करने के लिए जन चौपाल की सुविधा दी गई है। इसमें अधिकारी गांवों में पहुंचकर जनमानस की समस्याओं को सुनकर निस्तारण करने काम करते हैं। इससे आम जन मानस को मुख्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ते हैं। शुक्रवार को तहसील सदर क्षेत्र के गांव कल्यानपुर नौगवां और दियूरी में जन चौपाल आयोजित की गई, जिसमें एसडीएम सदर आशुतोष गुप्ता, तहसीलदार अर्चि गुप्ता समेत अन्य अधिकारियों ने जनता की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनका निस्तारण किया। इधर, मरौरी के खंड विकास अधिकरी लियाकत अली ने गांव मैथी सैदुल्लागंज और बिठौरा कलां की जन चौपाल में समस्याएं सुनी। इस मौके पर एडीओ पंचायत मेहरबान सिंह राणा समेत ग्रामीण मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।