DM Sanjay Kumar Singh Inspects Railway Land for Water Drainage Solutions जल निकासी की परेशानियां देखने पहुंचे अफसर, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsDM Sanjay Kumar Singh Inspects Railway Land for Water Drainage Solutions

जल निकासी की परेशानियां देखने पहुंचे अफसर

Pilibhit News - डीएम संजय कुमार सिंह ने रेलवे प्रशासन द्वारा तालाबनुमा भूमि का निरीक्षण किया और स्थानीय लोगों से बातचीत की। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल निकासी के लिए वैकल्पिक व्यवस्था कराई जाएगी। रेलवे द्वारा बिना...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतSat, 12 April 2025 06:06 AM
share Share
Follow Us on
जल निकासी की परेशानियां देखने पहुंचे अफसर

डीएम संजय कुमार सिंह ने नगर पालिका परिषद के क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रेलवे प्रशासन द्वारा तालाबनुमा भूमि पटान को देखा और स्थानीय लोगों से बात की। मोहल्लों और घरों के जल निकासी के लिए रेलवे प्रशासन से जल्द बातचीत कर वैकल्पिक व्यवस्था कराए जाने का आश्वासन दिया गया। निरीक्षण के समय भूमि के बारे में मैप ले आउट के माध्यम से जानकारी ली गई। निरीक्षण के दौरान एसडीएम/नगर पालिका परिषद के प्रभारी अधिशासी अधिकारी आशुतोष गुप्ता ने अवगत कराया कि वार्ड नंबर नौ वल्लभनगर, हनुमान मंदिर गली आदि मोहल्लों के 400 घरों का पानी रेलवे स्टेशन की भूमि तालाबनुमा होने के कारण निकासी जाती रही। उन्होंने बताया कि रेलवे प्रशासन द्वारा बिना नगर पालिका परिषद को सूचना दिए बगैर भूमि का पटान शुरू कर दिया, जिससे लोगों के घरों से जल निकासी अवरोध पैदा हो गया। डीएम ने स्थानीय लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि रेलवे विभाग से वार्ता कर जल्द से जल्द पानी निकासी के लिए वैकल्पिक व्यवस्था कराई जाएगी। इस मौके पर एसडीएम सदर सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।