JSSC Calendar 2025: Jharkhand Recruitment Exam Calendar police si cgl matric level teacher vacancy exam dates JSSC Calendar 2025: जेएसएससी कैलेंडर जारी, पुलिस SI समेत 38988 पदों पर होगी भर्ती, देखें तिथियां, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़JSSC Calendar 2025: Jharkhand Recruitment Exam Calendar police si cgl matric level teacher vacancy exam dates

JSSC Calendar 2025: जेएसएससी कैलेंडर जारी, पुलिस SI समेत 38988 पदों पर होगी भर्ती, देखें तिथियां

  • JSSC Recruitment Exam Calendar 2025: जेएसएससी ने वर्ष 2025-26 में होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं का संभावित कैलेंडर जारी कर दिया। पुलिस सब इंस्पेक्टर की भर्ती मई में आएगी।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, हिन्दुस्तान ब्यूरो।, रांचीSat, 12 April 2025 07:08 AM
share Share
Follow Us on
JSSC Calendar 2025: जेएसएससी कैलेंडर जारी, पुलिस SI समेत 38988 पदों पर होगी भर्ती, देखें तिथियां

JSSC Recruitment Exam Calendar 2025: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) ने शुक्रवार को वर्ष 2025-26 में होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं का संभावित कैलेंडर जारी कर दिया। इसमें कुल 38,988 पदों पर नियुक्ति के लिए विज्ञापन प्रकाशन, परीक्षा एवं परिणाम की संभावित तिथियां जारी की गयी हैं। कैलेंडर में कुल 13 प्रतियोगी परीक्षा शामिल हैं, जिसमें महिला पर्यवेक्षिका प्रतियोगिता परीक्षा 2023 (488 पद) एवं मैट्रिक स्तर प्रतियोगिता परीक्षा 2023 (455 पद) बीते साल सितंबर में हो चुकी है। इनका रिजल्ट क्रमश: मई एवं जुलाई में जारी हो सकती है। वहीं मई-जून में दो प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए विज्ञापन जारी होने की उम्मीद है।

पिछले वर्ष अगस्त में हुई झारखंड प्रारंभिक विद्यालय प्रशिक्षित सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के तहत इंटर प्रशिक्षित सहायक आचार्य के पत्र-दो (पंचपरगनिया एवं कुरमाली) और स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य के पत्र-चार (उर्दू) की दोबारा परीक्षा जून में होगी। पूर्व में दोनों परीक्षाएं रद्द कर दी गई थीं। रिजल्ट अगस्त से नवंबर तक जारी होंगे। वहीं, इंटर प्रशिक्षित सहायक आचार्य का परिणाम जनवरी में जारी होगा। इंटर प्रशिक्षित सहायक आचार्यों की नियुक्ति अगले वर्ष ही हो पाएगी। बता दें कि दोनों श्रेणी में 26,001 पदों के लिए नियुक्ति होनी है।

ये भी पढ़ें:झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने निकाली नई भर्ती, 2 मई से शुरू होंगे आवेदन

उत्पाद सिपाही के 580 पदों के लिए परीक्षा जुलाई में

उत्पाद सिपाही के 580 पदों के लिए झारखंड उत्पाद सिपाही प्रतियोगिता परीक्षा 2023 जुलाई में होने की संभावना है। नवंबर में परिणाम आएगा। 4,919 आरक्षियों की नियुक्ति के लिए झारखंड आरक्षी प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के लिए गृह विभाग द्वारा शारीरिक दक्षता परीक्षण के बाद सफल अभ्यर्थियों के लिए लिखित परीक्षा होगी।

- 975 पदों के लिए झारखंड पुलिस अवर निरीक्षक संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2025 के लिए अगले माह विज्ञापन जारी होगा। इस साल अक्तूबर में यह परीक्षा संभावित है, अगले वर्ष जनवरी में परिणाम जारी होगा।

देखें पूरा कैलेंडर

- झारखंड स्नातक तकनीकी/विशिष्ट) योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2025 के लिए जून में विज्ञापन जारी होगा। कुल 695 पदों के लिए यह परीक्षा इसी वर्ष नवंबर में होगी तथा फरवरी में रिजल्ट आएगा।