JSSC Vacancy : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने निकाली नई भर्ती, 2 मई से शुरू होंगे आवेदन
- राज्य विधि विज्ञान प्रयोगशाला, रांची में वैज्ञानिक सहायकों के 23 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इसके लिए जेएसएससी वैज्ञानिक सहायक प्रतियोगिता परीक्षा-2025 का आयोजन करेगा।

राज्य विधि विज्ञान प्रयोगशाला, रांची में वैज्ञानिक सहायकों के 23 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इसके लिए जेएसएससी (झारखंड कर्मचारी चयन आयोग) वैज्ञानिक सहायक प्रतियोगिता परीक्षा-2025 का आयोजन करेगा। कुल 23 पदों में नियमित नियुक्ति के 14 एवं बैकलॉग नियुक्ति के नौ पद शामिल हैं। ज्ञानिक सहायक प्रतियोगिता परीक्षा-2025 में शामिल होने के लिए 02 मई से ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। आवेदन की अंतिम तिथि दो जून निर्धारित है। जबकि, परीक्षा शुल्क चार जून तक दे सकेंगे। इसके लिए चार जून की मध्य रात्रि तक पोर्टल खुला रहेगा। वहीं, फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड कर आवेदन पत्र का प्रिंटआउट छह जून की मध्य रात्रि तक डाउनलोड किए जा सकेंगे।
सभी 23 पदों पर नियुक्ति के लिए केवल मुख्य परीक्षा आयोजित की जाएगी। वैज्ञानिक सहायक प्रतियोगिता परीक्षा-2025 कम्प्यूटर आधारित होगी। परीक्षा में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय होंगे साथ ही नेगेटिव मार्किंग भी होगी। एक प्रश्न के सही उत्तर पर चार अंक मिलेंगे, जबकि एक गलत उत्तर पर एक अंक कटेगा।
पदवार विवरण
नियमित नियुक्ति : भौतिकी- 02, सामान्य रसायन- 02, विष विज्ञान- 05, सीरम विज्ञान- 02, डीएनए- 02, साइबर फॉरेंसिक- 01
बैकलाग नियुक्ति: आग्नेयास्त्र प्रशाखा- 03, नारकोटिक्स- 03, जीव विज्ञान- 01, फोटोग्राफी- 01, डाक्यूमेंट- 01
10 जून तक कर सकेंगे आवेदन में संशोधन
जेएसएससी के अनुसार ऑनलाइन आवेदन देने के बाद आवेदक आठ से 10 जून तक आवेदन में किसी प्रकार का संशोधन ऑनलाइन कर सकेंगे। एक से अधिक शैक्षणिक अर्हता रखनेवाले अभ्यर्थी केवल एक ही शैक्षणिक अर्हता के आधार पर एक से अधिक पदों का विकल्प अधिमानता क्रम में दे सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन में यह सुविधा उपलब्ध होगी।