UP Gorakhpur Route Trains to Mumbai Pune Canceled till 5th May check List Schedule मुंबई-पुणे के सफर में आफत! यूपी के गोरखपुर रूट पर पांच मई तक कई ट्रेनें कैंसिल, देखें लिस्ट, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Gorakhpur Route Trains to Mumbai Pune Canceled till 5th May check List Schedule

मुंबई-पुणे के सफर में आफत! यूपी के गोरखपुर रूट पर पांच मई तक कई ट्रेनें कैंसिल, देखें लिस्ट

  • यूपी से मुंबई और पुणे के लिए सफर करने वालों को परेशानी होगी। यूपी के गोरखपुर रूट पर ब्लॉक के कारण ट्रेनों का कैंसिलेशन शनिवार यानि आज से शुरू होगा। कई ट्रेनें कैंसिल की जा रही हैं।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, गोरखपुरSat, 12 April 2025 07:09 AM
share Share
Follow Us on
मुंबई-पुणे के सफर में आफत! यूपी के गोरखपुर रूट पर पांच मई तक कई ट्रेनें कैंसिल, देखें लिस्ट

यूपी से मुंबई और पुणे के लिए सफर करने वालों को परेशानी होगी। यूपी के गोरखपुर रूट पर ब्लॉक के कारण ट्रेनों का कैंसिलेशन शनिवार यानि आज से शुरू होगा। 12 अप्रैल से पांच मई तक गोरखधाम, वैशाली जैसी कुछ प्रमुख ट्रेनें छोड़कर बाकी लगभग सभी ट्रेनें निरस्त रहेंगी। कुछ को डायवर्ट तो कुछ को शार्ट टर्मिनेट भी किया जाएगा। 12 अप्रैल से 26 अप्रैल तक प्री एनआई होगी, उसके बाद 27 से 3 मई तक एनआई का काम किया जाएगा।

इंटरलॉकिंग के बाद ट्रेनों का संचालन काफी सहज हो जाएगा। ट्रेनें अब बेवजह डोमिनगढ़ या कैंट में नहीं खड़ी रहेंगी। वहीं मुंबई-पुणे रूट की एक ट्रेन को छोड़कर बाकी सभी ट्रेनें निरस्त रहेंगी। कुशीनगर एक्सप्रेस को गोमतीनगर से चलाई जाएगी।

ये भी पढ़ें:UP Weather: यूपी में मौसम की बदली चाल, आज बारिश का ऑरेंज अलर्ट; चिंता में किसान

ये प्रमुख ट्रेनें आज व कल से निरस्त रहेंगी-

- 15082/15081 गोमतीनगर-गोरखपुर 12 अप्रैल से 05 मई

- 12530/12529 लखनऊ जं.-पाटलीपुत्र 12 अप्रैल से 03 मई

- 15273 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस 12 अप्रैल से 03 मई

- 15274 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल 13 अप्रैल से 04 मई

- 15048 गोरखपुर-कोलकाता 13 अप्रैल से 04 मई

आगे भी कई ट्रेनें होंगी निरस्त

इसके अलावा अलग-अलग तारीखों में ट्रेनों का निरस्तीकरण किया है। प्रमुख ट्रेनों में 27 अप्रैल से 02 मई तक 22549/22550 वंदे भारत एक्सप्रेस, 16 अप्रैल से 04 मई 15211/15212 दरभंगा-अमृतसर, 16 अप्रैल से 05 मई तक 15031/15032 गोरखपुर-लखनऊ जं. शामिल हैं। इसके अलावा 15065 15 अप्रैल से चार मई, पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस (15066) 16 अप्रैल से पांच मई। 15047 कोलकाता-गोरखपुर 14 अप्रैल से पांच मई, 15048 15 अप्रैल से चार मई, 22531/22532 छपरा-मथुरा जं., 15067/15068 बान्द्रा टर्मिनेस-गोरखपुर, 19409/19410 गोरखपुर-साबरमती जैसी ट्रेनें भी शामिल हैं।

इनके अलावा छपरा-नौतनवां इंटरसिटी (15105, 15106) 12 अप्रैल से तीन मई। गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस (15050) 16 अप्रैल से तीन मई। कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस (15049) 16 अप्रैल से चार मई। । गोरखपुर-देहरादून एक्सप्रेस (15005) 16 अप्रैल से दो मई। देहरादून-गोरखपुर एक्सप्रेस (15006) 15 अप्रैल से एक मई।