delhi youtuber get 13 crore extortion call police arrest one accused 13 करोड़ दो वरना जान से मार दूंगा; दिल्ली के यूट्यूबर को मिली धमकी, एक गिरफ्तार, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi youtuber get 13 crore extortion call police arrest one accused

13 करोड़ दो वरना जान से मार दूंगा; दिल्ली के यूट्यूबर को मिली धमकी, एक गिरफ्तार

दिल्ली के एक यूट्यूबर से 13 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में 25 साल के एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। 9 अप्रैल को यूट्यूबर को अज्ञात नंबर से कॉल आया था।

Sneha Baluni नई दिल्ली। पीटीआईSat, 12 April 2025 07:24 AM
share Share
Follow Us on
13 करोड़ दो वरना जान से मार दूंगा; दिल्ली के यूट्यूबर को मिली धमकी, एक गिरफ्तार

दिल्ली के एक यूट्यूबर से 13 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में 25 साल के एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि यूट्यूब चैनल चलाने वाले 24 वर्षीय शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि 9 अप्रैल को जब वह बवाना के सेक्टर-1 में था, तब उसे एक अज्ञात नंबर से कई बार कॉल आए।

यूट्यूबर ने अपनी शिकायत में दावा किया कि कॉल करने वाले शख्स, जिसकी बाद में पहचान विशाल उर्फ ​​कटिया के रूप में हुई। उसने जबरन वसूली की मांग पूरी न होने पर उसे जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने कहा कि आरोपी ने दावा किया कि वह यूट्यूबर की पत्नी को विरासत में मिली संपत्ति के बारे में जानता है। उसने खासतौर से उसकी जमीन के उस हिस्से का उल्लेख किया जिसकी कीमत कथित तौर पर कई करोड़ रुपये है।

यूट्यूबर ने कहा कि पांचवें कॉल में, कॉल करने वाला व्यक्ति आक्रामक हो गया और उसने शिकायतकर्ता को 13 करोड़ रुपये न देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी। अधिकारी ने बताया कि इसके बाद बवाना पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया और 24 घंटे के अंदर विशाल को बवाना में निर्मल वाटिका के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि बवाना निवासी विशाल पहले भी एक आपराधिक मामले में शामिल था। उसके पास से जबरन वसूली के लिए कॉल करने में इस्तेमाल किया गया मोबाइल फोन बरामद किया गया है।