पीलीभीत माधोटांडा मार्ग के निर्माण कार्य की जांच की पेशकश
Pilibhit News - पूरनपुर विधायक बाबूराम पासवान ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ से शिकायत की है जिसमें गन्ना कृषक महाविद्यालय को अनुदान सूची में शामिल करने, सहकारी चीनी मिल के नवीनीकरण और पीलीभीत माधोटांडा सड़क की खराब...

पूरनपुर। क्षेत्र के गन्ना कृषक महाविद्यालय को मय स्टाफ के अनुदान सूची में लेने, सहकारी चीनी मिल का नवीनीकरण कराने और पीलीभीत माधोटांडा के बीच बनी करोड़ों की सड़क की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए पूरनपुर विधायक बाबूराम पासवान ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ से शिकायत की है। सड़क मामले में उच्चस्तरीय जांच कराने व संबंधित फर्म को ब्लैक लिस्ट करने का आग्रह किया गया है। मुख्यमंत्री से मुलाकात कर विधायक ने कहा कि पीलीभीत माधोटांडा मार्ग पर नवीनीकरण का कार्य बेहद घटिया है। सड़क पर गड्ढे ही गड्ढे हैं और हिचकोले लगते हैं। सरकारी निविदा के माध्यम से जिस निजी क्षेत्र की फर्म से काम कराया गया है उसमे मिलीभगत है। उच्चस्तरीय जांच के बाद फर्म को ब्लैक लिस्ट किया जाना चाहिए। कृषि स्नातक कक्षाओं को गन्ना कृषक महाविद्यालय में संचालित कराने के लिए आभार व्यक्त करते हुए महाविद्यालय में संसाधनों के अभाव को दूर कराने का आग्रह कर अनुदान सूची में लेने का आग्रह किया। साथ ही क्षेत्र की सहकारी चीनी मिल के नवीनीकरण के लिए भी आग्रह किया। गन्ना कृषक महाविद्यालय के प्राचार्य डा.सुधीर कुमार शर्मा ने भी गन्ना कृषक महाविद्यालय पर अन्य जानकारियां रखीं। प्राचार्य ने बीएससी कृषि में सीट बढ़वाने का भी आग्रह किया। विधायक ने बताया कि मुख्यमंत्री को लिखित में मांग पत्र सौंपे हैं। मुद्दों का निस्तारण होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।