School Enrollment Drive Door-to-Door Campaign for Quality Education नामांकन बढ़ाने को शिक्षक कर रहे संपर्क , Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsSchool Enrollment Drive Door-to-Door Campaign for Quality Education

नामांकन बढ़ाने को शिक्षक कर रहे संपर्क

Pilibhit News - जनपद में परिषदीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों के नामांकन बढ़ाने के लिए 'स्कूल चलो अभियान' चलाया जा रहा है। प्रधानाध्यापक और शिक्षक गांव-गांव जाकर अभिभावकों को जागरूक कर रहे हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतSat, 12 April 2025 06:05 AM
share Share
Follow Us on
नामांकन बढ़ाने को शिक्षक कर रहे संपर्क

जनपद के परिषदीय प्राथमिक और उच्च प्रथमिक विद्यालयों में बच्चों के नामांकन बढ़ाने के लिए स्कूल चलो अभियान रैली निकाल कर अभिभावकों से डोर-टू-डोर संपर्क कर प्रेरित किया जा रहा है। स्कूल में शिक्षण कार्य करने के बाद गांव में प्रधानाध्यापक और शिक्षक जनसंपर्क में जुटे हुए हैं। जनपद भर में 1499 परिषदीय स्कूल और नौ कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय संचलित किए जा रहे हैं, जहां पर बच्चों को गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान की जा रही है। नवीन शैक्षिक सत्र में परिषदीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। इसके लिए गांवों में स्कूल चलो अभियान की जागरुकता रैलियां निकाली जा रही है। बेसिक शिक्षा विभाग के निर्देश पर परिषदीय स्कूलों के प्रधानाध्यापक और शिक्षक गांवों में डोर-टू-डोर जनसंपर्क कर अभिभावकों को अपने पाल्यों के प्रवेश कराने के लिए जागरुक कर रहे हैं। परिषदीय स्कूलों में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी दे रहे हैं। बीएसए अमित कुमार सिंह ने बताया कि प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।