Property Dealer Fraud Woman Duped in Land Sale and Threatened प्रॉपर्टी डीलर ने जमीन दिखाकर हड़प लिए रुपये, केस दर्ज, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsProperty Dealer Fraud Woman Duped in Land Sale and Threatened

प्रॉपर्टी डीलर ने जमीन दिखाकर हड़प लिए रुपये, केस दर्ज

Gorakhpur News - - कब्जा न मिलने पर पीड़िता ने प्रॉपर्टी डीलर से संपर्क किया तो की मारपीटकाम कराने पहुंची तो पता चला कि जो जमीन बेची गई है, उसके कागजात एक अन्य शख्स के

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरSat, 12 April 2025 06:04 AM
share Share
Follow Us on
प्रॉपर्टी डीलर ने जमीन दिखाकर हड़प लिए रुपये, केस दर्ज

गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता एम्स इलाके में जमीन दिखाकर प्रॉपर्टी डीलर ने जमीन बेचकर रुपये हड़प लिए। बैनामा कराने के बाद महिला काम कराने पहुंची तो पता चला कि जो जमीन बेची गई है, उसके कागजात एक अन्य व्यक्ति के पास भी मौजूद है। आरोप है कि जमीन पर कब्जा के लिए जब पीड़िता ने प्रॉपर्टी डीलर से संपर्क किया तो आरोपित ने मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। एम्स थाने में आरोपित मोहम्मद तारिक, विंध्याचल व तीन से चार अज्ञात लोगों पर केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, महादेव झारखंडी टुकड़ा नंबर तीन चंपा देवी पत्नी तीरथ प्रसाद ने केस दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि उन्हें जमीन की आवश्यकता थी। इसी दौरान उनकी मुलाकात जमीन की खरीद-फरोख्त करने वाले तारिक से हो गई। उसने बताया कि कई काश्तकार परिचित हैं और जमीन दिलावा देगा। उसके जरिए भैरोपुर निवासी विंध्याचल से मुलाकात हुई। सौदा तय होने के बाद 2009 में महादेव झारखंडी में जमीन का बैनामा कर दिया। कुछ दिन बाद तारिक ने बताया कि बैनामा में चौहदी गलत हो गई है। इसको टिटिम्मा में सही करा दूंगा। फिर उसने टिटिम्मा भी करवा दिया और बोला की खारिज दाखिल के बाद कब्जा दिला दूंगा।

जमीन का खारिज दाखिल भी हो गया। लेकिन, कब्जा नहीं मिला। इसे लेकर कई बार तारिक से संपर्क की, लेकिन वह टालमटोल करने लगा। इसके बाद जब जमीन पर काम कराने गई तो उसने किसी अन्य व्यक्ति ने अपना बता दिया। जून 2024 में तारिक के पास गई महिला ने जमीन या फिर अपना रुपया मांगा तो वह गुस्से में आ गया। आरोप है कि आरोपितों ने उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। सीओ कैंट योगेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। जांच व साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।