Teachers Need Assessment TNA Scheduled for Over 6000 Teachers in Dhanbad from April 24-28 शिक्षकों की आकलन परीक्षा 24 से 28 तक, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsTeachers Need Assessment TNA Scheduled for Over 6000 Teachers in Dhanbad from April 24-28

शिक्षकों की आकलन परीक्षा 24 से 28 तक

धनबाद में 24 से 28 अप्रैल तक 6000 से अधिक शिक्षकों का टीचर्स नीड असेसमेंट (टीएनए) आयोजित होगा। यह परीक्षा कक्षा 1 से 12 तक के सरकारी शिक्षकों की शैक्षणिक स्थिति और प्रशिक्षण आवश्यकताओं का मूल्यांकन...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSat, 12 April 2025 06:11 AM
share Share
Follow Us on
शिक्षकों की आकलन परीक्षा 24 से 28 तक

धनबाद, मुख्य संवाददाता धनबाद के छह हजार से अधिक शिक्षकों का टीचर्स नीड असेसमेंट (टीएनए) 24 से 28 अप्रैल तक आयोजित होगा। सभी प्रखंडों में आयोजित टीएनए में कक्षा एक से 12वीं तक के सभी सरकारी शिक्षकों की आकलन परीक्षा ली जाएगी। जिला कार्यालय ने राज्य मुख्यालय के निर्देशानुसार तैयारी शुरू कर दी है। इस परीक्षा का उद्देश्य शिक्षकों की वर्तमान शैक्षणिक स्थिति और प्रशिक्षण संबंधी आवश्यकताओं का मूल्यांकन करना है। परीक्षा परिणाम के आधार पर प्रत्येक शिक्षक के लिए उपयुक्त प्रशिक्षण मॉडल तैयार किया जाएगा।

आकलन परीक्षा के बाद प्रत्येक शिक्षक को स्कोर दिया जाएगा। उनके प्रदर्शन और शैक्षणिक क्षमताओं का आकलन किया जा सकेगा। टीचर्स नीड असेसमेंट के लिए शिक्षकों का निबंधन अनिवार्य होगा। शिक्षकों को एप पर निबंधन कराना होगा। निबंधन 14 अप्रैल से शुरू होगा। टीचर्स नीड असेसमेंट का आयोजन अब हर साल दो बार अप्रैल और अक्तूबर महीने में होगा। इससे पहले वर्ष 2022 में टीचर्स नीड असेसमेंट के तहत परीक्षा ली गयी थी। आगामी पांच वर्षों के लिए टीएनए के आयोजन की रणनीति तैयार की गई है। आयोजन ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से किया जाएगा। वरीय अधिकारियों का कहना है कि शिक्षकों को टीचर्स नीड असेसमेंट से घबराने की जरुरत नहीं है। इसमें प्रदर्शन के आधार पर किसी शिक्षक पर किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं होगी।

प्रखंडवार टीम का होगा गठन

टीचर्स नीड असेसमेंट के लिए प्रत्येक प्रखंड में प्रखंडवार टीम का गठन होगा। इसमें 10 सदस्य होंगे। 15 अप्रैल को टीमों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। टीएनए आयोजन के लिए उन स्कूलों का चयन होगा, जहां कोई असुविधा न हो। इंटरनेट समेत अन्य सुविधाएं पर्याप्त हों।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।