आ गया Android 16 बीटा, शाओमी और वनप्लस समेत इतने सारे फोन एलिजिबल android 16 beta is now available for these pixel xiaomi and oneplus devices, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़android 16 beta is now available for these pixel xiaomi and oneplus devices

आ गया Android 16 बीटा, शाओमी और वनप्लस समेत इतने सारे फोन एलिजिबल

Android 16 beta: एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स के लिए अच्छी खबर है। गूगल ने कई एंड्रॉयड डिवाइस के लिए Android 16 beta अपडेट को रिलीज कर दिया है। पिक्सेल फोन के अलावा, Xiaomi और OnePlus के चुनिंदा फोन भी अर्ली एक्सेस प्रोग्राम में शामिल हो गए हैं

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 11 April 2025 07:34 PM
share Share
Follow Us on
आ गया Android 16 बीटा, शाओमी और वनप्लस समेत इतने सारे फोन एलिजिबल

Android 16 beta: एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स के लिए अच्छी खबर है। गूगल ने कई एंड्रॉयड डिवाइस के लिए Android 16 beta अपडेट को रिलीज कर दिया है। बता दें कि एंड्रॉयड 16 की टेस्टिंग नवंबर 2024 से चल रही है, जब गूगल ने पहला डेवलपर प्रिव्यू जारी किया था। जनवरी 2025 में इसका पब्लिक बीटा अपडेट जारी किया गया। शुरुआत में, केवल गूगल पिक्सेल डिवाइस ही टेस्टिंग के लिए एलिजिबल थे, लेकिन अब इसमें बदलाव किया गया है। अच्छी बात यह है कि Xiaomi और OnePlus जैसे ब्रांड भी अर्ली एक्सेस प्रोग्राम में शामिल हो गए हैं, जिससे इन ब्रांड्स के चुनिंदा यूजर्स पब्लिक रोलआउट से पहले एंड्रॉयड 16 आजमा सकते हैं। आपकी सुविधा के लिए यहां उन सभी डिवाइस की लिस्ट तैयार की है, जो एंड्रॉयड 16 बीटा टेस्टिंग के लिए एलिजिबल हैं।

Android 16 beta

Android 16 बीटा टेस्टिंग के लिए एलिजिबल डिवाइस:

गूगल पिक्सेल:

- पिक्सेल 9

- पिक्सेल 9 प्रो

- पिक्सेल 9 प्रो XL

- पिक्सेल 9 प्रो फोल्ड

- पिक्सेल 8

- पिक्सेल 8 प्रो

- पिक्सेल 8a

- पिक्सेल 7

- पिक्सेल 7 प्रो

- पिक्सेल 7a

- पिक्सेल 6

- पिक्सेल 6 प्रो

- पिक्सेल 6a

शाओमी:

- शाओमी 15

- शाओमी 14T प्रो

वनप्लस:

- वनप्लस 13

ये भी पढ़ें:लॉन्च प्राइस से 19000 रुपये सस्ता मिल रहा OnePlus का महंगा फोन, धूम मचा रही डील

ये अर्ली बिल्ड खासतौर से एडवांस्ड यूजर्स और डेवलपर्स के लिए हैं। यदि आप कस्टम रोम को फ्लैश करने से परिचित नहीं हैं, तो उन्हें इंस्टॉल करने से बचना सबसे अच्छा है, क्योंकि यह प्रोसेस संभावित रूप से आपके डिवाइस को खराब कर सकती है। दरअसल, ये बिल्ड कई समस्याओं के साथ आते हैं, और इनमें कई बग भी हो सकते हैं। ऐसे में यह सलाह दी जाती है कि यूजर कम से कम अपने प्राथमिक फोन पर बीटा बिल्ड को फ्लैश न करें।

Android 16 में क्या-क्या नया मिलेगा?

एंड्रॉयड 16 में सबसे बेहतरीन फीचर में से एक है लाइव अपडेट। इन्हें लॉक स्क्रीन और स्टेटस बार पर प्रमुखता से दिखाया जाता है, ताकि वे अन्य नोटिफिकेशन्स के बीच खो न जाएं। यह फीचर iOS पर लाइव एक्टिविटी के समान है, लेकिन गूगल का फीचर हाई-प्रायोरिटी वाले नोटिफिकेशन्स पर जोर देता है, जिसमें नेविगेशन, फूड डिलीवरी या राइड-शेयरिंग के नोटिफिकेशन शामिल हैं।

फोटो पिकर एंड्रॉयड में एक बेहतरीन प्राइवेसी एडिशन रहा है जो इमेज या वीडियो अपलोड करते समय ऐप्स की पूरी मीडिया लाइब्रेरी तक पहुंच को प्रतिबंधित करता है। ऐप केवल उन फोटो और वीडियो तक पहुंच सकता है जिन्हें आप अपलोड करना चाहते हैं। यह एंड्रॉयड 16 में भी हो रहा है क्योंकि यह यूजर्स को एंड्रॉयड फोटो पिकर में क्लाउड मीडिया प्रोवाइडर्स से सर्च करने की अनुमति देगा।

गूगल हेल्थ कनेक्ट में चुनिंदा हेल्थ रिकॉर्ड के लिए सपोर्ट जोड़ने पर काम कर रहा है। इस फीचर की टेस्टिंग डेवलपर प्रिव्यू बिल्ड में की जा रही है और इसे फाइनल रिलीज में शामिल किया जा सकता है। नया ओएस एडाप्टिव रिफ्रेश रेट (ARR) भी लाएगा, जो गतिविधि के आधार पर स्क्रीन रिफ्रेश रेट को डायनामिकली एडजस्ट करके बैटरी लाइफ को सेव करने में मदद करेगा।

एंड्रॉयड 16 में जेमिनी एआई का बेहतर इंटिग्रेशन होगा, हालांकि स्पेसिफिक डिटेल अभी सामने नहीं आई है। 2014 में एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप के बाद पहली बार लॉक स्क्रीन विजेट वापस आ रहे हैं। एंड्रॉयड 16 में कई छोटे लेकिन उपयोगी बदलाव भी हैं।

एंड्रॉयड 16 स्टेबल वर्जन के जून के अंत से पहले Q2 2025 में लॉन्च होने की पुष्टि की गई है। यह पिछले अधिकांश एंड्रॉयड ओएस रिलीज से पहले है, जो आमतौर पर अगस्त या उसके बाद आते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।