PM Internship Scheme Workshop Held in Ara City नगर निगम : पीएम इंटर्नशिप योजना के तहत कार्यशाला, Ara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAra NewsPM Internship Scheme Workshop Held in Ara City

नगर निगम : पीएम इंटर्नशिप योजना के तहत कार्यशाला

आरा में पीएम इंटर्नशिप योजना के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया। मेयर इंदु देवी और नगर आयुक्त अंजु कुमारी ने उद्घाटन किया। इस योजना में 12 महीने की इंटर्नशिप, हर महीने 5000 रुपये का स्टाइपेंड और 6000...

Newswrap हिन्दुस्तान, आराSat, 12 April 2025 08:31 PM
share Share
Follow Us on
नगर निगम : पीएम इंटर्नशिप योजना के तहत कार्यशाला

आरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नगर निगम के सभागार में शनिवार को पीएम इंटर्नशिप योजना के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया। उद्घाटन मेयर इंदु देवी व नगर आयुक्त अंजु कुमारी ने संयुक्त रूप से किया। मौके पर नगर आयुक्त ने बताया कि पीएम इंटर्नशिप योजना 12 महीने की होगी। प्रतिमाह पांच हजार रुपये का स्टाइपेंड होगा। कामकाजी माहौल में कम से कम छह महीने का अनुभव होगा। आकस्मिक खर्चों के लिए छह हजार रुपये का अनुदान दिया जाएगा। इंटर्नशिप पूरा होने के बाद प्रमाण पत्र मिलेगा। जो योग्य व्यक्ति हैं, वे पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है, जो सक्षम नहीं है। वे निगम कार्यालय में भी ऑफलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं। इसके लिए कुछ कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। 15 अप्रैल तक अंतिम तिथि है। ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने के लिए प्रयास किया जा रहा है। भारत सरकार के कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय की ओर से बजट 2024-25 की घोषणा की पालन में प्रधानमंत्री इन्टर्नशिप योजना शुरू की गई है। मौके पर उप नगर आयुक्त कोमल कुमारी, सिटी मिशन मैनेजर प्रियंका राय, केएम पांडेय, स्वच्छता प्रभारी विकास कुमार, दिव्य विकास, वार्ड पार्षद व निगम के कई कर्मचारी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।