बरौनी एनटीपीसी के मुख्य द्वार पर मजदूरों ने की गेट मीटिंग
फोटो नं. 12, अपनी मांगों को लेकर बरौनी एनटीपीसी के मुख्य द्वार पर गेट मीटिंग के दौरान मौजूद मजदूर।

सिमरिया धाम, एक संवाददाता। एनटीपीसी बरौनी इकाई के अंदर कार्यरत मजदूरों की ज्वलंत समस्याओं को लेकर शनिवार को बरौनी थर्मल पावर कर्मचारी यूनियन के बैनर तले प्रतिष्ठान के मुख्य द्वार पर गेट मीटिंग का आयोजन किया गया। गेट मीटिंग की अध्यक्षता यूनियन के कार्यकारिणी सदस्य आजाद भारती ने की। गेट मीटिंग में मौजूद मजदूरों को संबोधित करते हुए एटक बेगूसराय के महासचिव प्रह्लाद सिंह ने कहा कि मजदूरों का हॉलिडे जो निश्चित है भारत सरकार के द्वारा उसे आविलंब लागू करने, बढ़ती महंगाई को देखते हुए दैनिक मजदूरी का वेज रिवीजन कर मजदूरों के मजदूरी को बढ़ाने एवं मजदूरों के अन्य महत्वपूर्ण मांगों को लेकर एनटीपीसी प्रबंधन से वार्ता करने की बात कही। यूनियन नेता ने कहा कि यदि प्रबंधन से बातचीत नहीं होती है तो हम प्रबंधन को लिखित पत्र देकर धरना प्रदर्शन व आम हड़ताल की तिथि घोषित करेंगे। इस अवसर पर दिलीप सिंह, नवल किशोर राय, अनिल तांती, ललन राय आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।