युवकों को बिठा ले गए कार सवार, मचा अपहरण का शोर
Lakhimpur-khiri News - ग्राम पंचायत लालालपुर में दो युवकों का अपहरण समझकर परिजनों ने शोर मचाया। पुलिस जांच में पता चला कि सभी लोग आपस में परिचित हैं और यह पूरी कहानी गुमराह करने के लिए बनाई गई थी। कार बरामद कर ली गई है और...

थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत लालालपुर में चौपहिया वाहन में बैठकर आए लोग दो युवकों को कार में बिठाकर ले गए। उसके परिजनों ने अपहरण का शोर मचा दिया। पुलिस ने मामले की जांच की तो पता चला कि सभी लोग आपस में परिचित हैं और गुमराह करने के लिए ये बात पुलिस को बताई। शनिवार को सिंगाही थाना क्षेत्र के ग्राम की माधुरी देवी निवासी लालालपुर ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि शुक्रवार की रात्रि करीब 9 बजे दो लोग चार पहिया वाहन गाड़ी नम्बर से उसके ग्राम लालालपुर में पहुंच गए और अपने को करीबी रिश्तेदार का नाम बताकर अपना परिचय बढ़ाया। उन्हीं के घर पर रात में रुक गए और शनिवार दोपहर को महिला के पति रंजीत पुत्र हरिकिशन व उसके पड़ोसी रामकिशोर पुत्र छोटेलाल को कम दिलाने के बहाने गाड़ी में बिठा कर रफूचक्कर हो गए। साथ ही चालक ने अपने दूसरे साथी योगेंद्र भार्गव निवासी हरखीबेहड़ थाना तंबौर जिला सीतापुर को गांव में ही छोड़ दिया। जिसको ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के सामने किया। महिला ने अपहरण की आशंका जताई। थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि पुलिस को गुमराह करने को अपहरण की कहानी बताई गई। कार को कडिया डांगा से बरामद कर लिया गया है। सभी लोग सुरक्षित हैं। सभी लोग एक दूसरे को आपस में जानते पहचानते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।