21 घंटे चलने वाला धांसू ईयरबड्ल लाया सोनी, साथ फ्री मिल रहा 4000 रुपये का स्पीकर sony linkbuds fit earbuds launched in india with up to 21 hours battery life, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़sony linkbuds fit earbuds launched in india with up to 21 hours battery life

21 घंटे चलने वाला धांसू ईयरबड्ल लाया सोनी, साथ फ्री मिल रहा 4000 रुपये का स्पीकर

सोनी भारतीय बाजार में खूबसूरत लुक और दमदार साउंड वाला LinkBuds Fit ईयरबड्स लेकर आई है। कंपनी लिमिटेड पीरियड ऑफर के तहत ईयरबड्स खरीदने वाले ग्राहकों को पोर्टेबल स्पीकर मुफ्त में दे रही है। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज में केस के साथ यह कुल 21 घंटे तक की बैटरी लाइफ देता है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानSat, 12 April 2025 04:40 PM
share Share
Follow Us on
21 घंटे चलने वाला धांसू ईयरबड्ल लाया सोनी, साथ फ्री मिल रहा 4000 रुपये का स्पीकर

हाल ही में सोनी ने भारत में अपना 98 इंच स्क्रीन साइज वाला Bravia BZ30L सीरीज टीवी लॉन्च किया है, और और अब कंपनी ने भारतीय बाजार में खूबसूरत लुक और दमदार साउंड वाला LinkBuds Fit ईयरबड्स लेकर आई है। कंपनी लिमिटेड पीरियड ऑफर के तहत ईयरबड्स खरीदने वाले ग्राहकों को पोर्टेबल स्पीकर मुफ्त में दे रही है, जिसकी कीमत करीब 4000 रुपये है। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज में केस के साथ यह कुल 21 घंटे तक की बैटरी लाइफ देता है। कितनी है कीमत और क्या है सोनी के नए ईयरबड्स में खास, चलिए डिटेल में बताते हैं सबकुछ…

sony linkbuds fit earbuds

Sony LinkBuds Fit की खासियत

सोनी के नए ईयरबड्स छोटे और लाइटवेट हैं। कंपनी का कहना है कि यह एयर फिटिंग सपोर्टर्स और ईयरबड टिप्स की मदद से सुरक्षित और आरामदायक फिट प्रदान करते हैं। ईयरबड्स में बेहतर एम्बिएंट साउंड मोड के साथ बेहतरीन नॉइज कैंसिलेशन भी मिलता है। यह मोड एक्टिव होने पर, खुद आसपा के वातावरण के अनुसार एडजस्ट हो जाता है। डुअल नॉइज सेंसर और ऑटो नॉइज कैंसलिंग ऑप्टिमाइजर से लैस, ईयरबड्स बाहरी आवाज को फिल्टर करते हैं और बेहतरीन ऑडियो एक्सपीरियंस के लिए आपके आस-पास के वातावरण के अनुसार एडजस्ट हो जाते हैं।

इसमें 8.4 एमएम डायनामिक ड्राइवर एक्स यूनिट हैं और यह हाई रिजोल्यूशन ऑडियो वायरलेस सर्टिफिकेशन के साथ आते हैं। ईयरबड्स SBC, AAC, LC3 और लॉसलेस LDAC ऑडियो कोडेक्स को सपोर्ट करते हैं। यह DSEE एक्सट्रीम तकनीक से लैस है, जिसके बारे में कहा जा ररहा है कि यह AI-सपोर्टेड अपस्केल्ड ऑडियो एक्सपीरियंस प्रदान करता है। यह सोनी के इंटीग्रेटेड प्रोसेसर V2 के साथ आता है, जबकि सटीक वॉयस पिकअप तकनीक यूजर्स को क्लियर कॉल क्वालिटी प्रदान करती है।

Sony LinkBuds Fit खरीदने के लिए क्लिक करें

केस के साथ कुल 21 घंटे बैटरी लाइफ

यह स्पैटियल साउंड, हेड ट्रैकिंग, ऑटो प्ले, हेड जेस्चर कंट्रोल, स्पीक-टू-चैट, क्विक एक्सेस फीचर्स जैसे कि अमेजन म्यूजिक प्ले नाउ या स्पॉटिफाई टैप और वॉयस कंट्रोल को सपोर्ट करता है। इनमें वाइड एरिया टैप फंक्शनलिटी भी है, जो यूजर्स को ईयरफोन

पर सीधे टैप करने के अलावा, कान के सामने टैप करके हेडसेट को कंट्रोल करने की अनुमति देता है। ईयरबड्स ब्लूटूथ 5.3 और मल्टी-पॉइंट कनेक्टिविटी को सपोर्ट करते हैं। यह 21 घंटे तक की कुल बैटरी लाइफ प्रदान करता है, और 5 मिनट की क्विक चार्जिंग में 60 मिनट तक की बैटरी लाइफ प्रदान करता है।

ये भी पढ़ें:सीधे ₹38000 सस्ता मिल रहा 200MP कैमरे वाला सैमसंग फोन, धूम मचा रही यह डील
sony linkbuds fit earbuds

लाइटवेट और वॉटर रेजिस्टेंट भी

यह साउंड कनेक्ट ऐप के साथ कम्पैटिबल है, जिससे यूजर्स ईयरबड्स की सेटिंग्स को कस्टमाइज कर सकते हैं। धूल, पसीने और पानी से सुरक्षित रहने के लिए यह ईयरबड्स IPX4 रेटिंग के साथ आते हैं। हर ईयरबड का वजन 4.9 ग्राम है जबकि चार्जिंग केस का इसका कुल वजन 41 ग्राम है।

कीमत और उपलब्धता

कंपनी ने इसे ब्लैक, ग्रीन और व्हाइट कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है। यह shopatsc.com और Amazon के जरिए 18,990 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है। कंपनी एक कॉम्पलीमेंट्री SRS-XB100 पोर्टेबल स्पीकर दे रही है, जो अमेजन पर लगभग 4000 रुपये कीमत के साथ लिस्टेड है। यह लिमिटेड पीरियड स्पेशल ऑफर कंपनी के ऑफिशियल ई-स्टोर के साथ अमेजन पर भी मिल रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।