अब चुटकियों में बना सकेंगे मीम, गूगल कीबोर्ड में ला रहा नया फीचर, ऐसे करेगा काम
गूगल अब मीम बनाने की प्रोसेस को आसान कर रहा है। एक रिपोर्ट के अनुसार, Google अब Gboard में सीधे AI-पावर्ड मीम जनरेटर को इंटीग्रेट करने पर काम कर रहा है, जो कि एंड्रॉयड पर डिफॉल्ट और सबसे लोकप्रिय कीबोर्ड ऐप है।

अगर आप भी अपने दोस्तों के साथ मीम शेयर करते रहते हैं, तो यह खबर आपके लिए है। गूगल अब मीम बनाने की प्रोसेस को आसान कर रहा है। एक रिपोर्ट के अनुसार, Google अब Gboard में सीधे AI-पावर्ड मीम जनरेटर को इंटीग्रेट करने पर काम कर रहा है, जो कि एंड्रॉयड पर डिफॉल्ट और सबसे लोकप्रिय कीबोर्ड ऐप है। इससे कोई भी चुटकियों में मीम बना सकेगा और अपनों के साथ शेयर कर सकेगा। एंड्रॉयड अथॉरिटी की एक रिपोर्ट के अनुसार, इंटरनली, इस प्रोजेक्ट को "Meme Studio" कहा जा रहा है और इसका उद्देश्य यूजर्स को मीम बनाने के लिए एक सिंपल तरीका प्रदान करना है।
ऐसे काम करेगा नया फीचर
रिपोर्ट के अनुसार, अपकमिंग Gboard फीचर यूजर्स को एक बेस इमेज चुनने और अपना खुद का कैप्शन जोड़ने की अनुमति देगा। रिपोर्ट में बताया गया है कि यूजर्स के पास सैकड़ों बेस इमेज तक पहुंच होगी, और उनमें से एक को सिलेक्ट करने पर एक एडिटर इंटरफेस खुल जाएगा। यूजर टेक्स्ट को रोटेट और मूव भी कर सकेंगे, साइज को एडजस्ट कर सकेंगे और एक्स्ट्रा कैप्शन जोड सकेंगे। हालांकि, वर्तमान में फॉन्ट या टेक्स्ट का कलर बदलने का कोई ऑप्शन नहीं दिखता है, लेकिन जब इस फीचर को सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा, तब इसमें कलर चेंज करने की सुविधा भी जोड़ी जा सकती है।
मीम स्टूडियो में एक "जेनरेट" ऑप्शन भी होगा, जहां AI खुद एक बेस इमेज को सिलेक्ट करेगा और किसी टॉपिक के आधार पर कैप्शन तैयार करेगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस फीचर में आपत्तिजनक कंटेंट के निर्माण को रोकने के लिए एडवांस्ड फिल्टर और सिक्योरिटी फीचर्स शामिल होंगे।
इंटरनेट पर छा रही हैं एआई-द्वारा बनाई तस्वीरें
वैसे तो AI इमेज जनरेटर काफी समय से मौजूद हैं, लेकिन इस फीचर को हाल ही में बड़े स्तर पर पॉपुलैरिटी मिलनी शुरू हुई है। चैटजीपीटी, खास तौर पर, हाल ही में तब चर्चा में आया जब ओपनएआई ने अपनी मूल इमेज जेनरेशन क्षमताओं को अनलॉक किया, जिससे चैटबॉट को रियल लाइफ इमेज को एडिट करने समेत ज्यादा डिटेल और एक्यूरेट इमेज बनाने की अनुमति मिली।
इसके तुरंत बाद, सोशल मीडिया यूजर्स ने अपनी तस्वीरों को स्टूडियो Ghibli स्टाइल में बदलना शुरू कर दिया और हाल ही में, एक्शन फिगर थीम पर भी काम किया। लगभग उसी समय, xAI के ग्रोक ने भी ध्यान आकर्षित किया, और यूजर चैटजीपीटी के विकल्प के रूप में एलन मस्क के चैटबॉट की ओर आकर्षित हुए।
चैटजीपीटी को इमेज जनरेशन को लोकप्रिय बनाने का श्रेय दिया गया है, लेकिन गूगल ने कुछ दिन पहले ही अपने जेमिनी 2.0 फ्लैश मॉडल में इसी तरह की क्षमताएं पेश की थीं। अपने नए मीम स्टूडियो फीचर के लॉन्च के साथ, गूगल फिर से सुर्खियां बटोरने और अपने एआई की मल्टीमॉडल स्ट्रेंथ को उजागर करने की कोशिश कर रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।