डाटा वेलिडेशन कमेटी की बैठक में दिये गये निर्देश
खजौली में शनिवार को सीएचसी कार्यालय में डाटा वेलीडेशन कमिटी की बैठक हुई। डॉ. ज्योतींद्र नारायण ने 298 इंडीकेटर की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। यूनिसेफ के प्रतिनिधि ने स्वास्थ्य कर्मियों को...

खजौली,निज प्रतिनिधि। सीएचसी के कार्यालय कक्ष में शनिवार को सीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा.ज्योतींद्र नारायण के अध्यक्षता में डाटा वेलीडेशन कमिटी का बैठक हुआ। इसमें सीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा.ज्योतींद्र नारायण ने 298 इंडीकेटर पर समीक्षा की। आवश्यक दिशा-निदेश दिया। वही यूनिसेफ के बीएमसी कालीचरण झा ने बताया कि एचआईएम, एसके प्रसव ,परिवार नियोजन, टीकाकरण, एचएससी पर संचालित ओपीडी से संबंधित संपूर्ण जानकारी उपस्थित स्वास्थ कर्मियों को दी। मौके पर डा.शत्रुघ्न कुमार, दंत चिकित्सक डा.शाहिद परवेज, यूनिसेफ बीएमसी कालीचरण झा, बीएमई राजन प्रसाद रजत,बीएएम पलव्वी कुमारी,आरआई नोडल विपुल कुमार, सीसीएच रानी कुमारी,डाटा ऑपरेटर बबलू कुमार,फार्मासिस्ट उमेंद्र कुमार थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।