Veer Kunwar Singh Vijayotsav Preparations Underway in Jagdishpur DM to Unfurl Flag and Light Lamps वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव की तैयारी तेज , Ara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAra NewsVeer Kunwar Singh Vijayotsav Preparations Underway in Jagdishpur DM to Unfurl Flag and Light Lamps

वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव की तैयारी तेज

-डीएम करेंगे ध्वजारोहण, माल्यार्पण और मंगल दीप दीप प्रज्ज्वलन, माल्यार्पण और मंगल दीप दीप प्रज्ज्वलन -एसडीएम संजीत कुमार ने बैठक कर सफलता की बनाई रणनीति

Newswrap हिन्दुस्तान, आराSat, 12 April 2025 08:30 PM
share Share
Follow Us on
वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव की तैयारी तेज

-डीएम करेंगे ध्वजारोहण, माल्यार्पण और मंगल दीप दीप प्रज्ज्वलन -एसडीएम संजीत कुमार ने बैठक कर सफलता की बनाई रणनीति जगदीशपुर, निज संवाददाता। भोजपुर के जगदीशपुर में वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव आगामी 23 अप्रैल को राजकीय समारोह के रूप में मनेगा। इसकी तैयारी तेज कर दी गई है। शनिवार को एसडीएम संजीत कुमार के कार्यालय कक्ष में बैठक कर सफलता की रणनिति बनाई गई। इसमें एसडीपीओ, भूमि सुधार उप समाहर्ता अवर निर्वाचन पदाधिकारी, बीडीओ, सीओ, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सर्किल इंस्पेक्टर, थानाध्यक्ष, नगर पंचायत के कनीय अभियंता सहित कई पदाधिकारी शामिल रहे। बैठक के बाद एसडीएम ने बताया कि राज्य मुख्यालय से आये निर्देशनिर्देशानुसार सुबह में बच्चों की प्रभातफेरी निकलेगी। राष्ट्रीय ध्वजारोहण डीएम करेंगे। डीएम वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण व मंगलदीप का दीप प्रज्ज्वलन करेंगे। संध्या में सांस्कृतिक कार्यक्रम एसडीएम ने बताया कि संध्या में सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर तैयारी की जा रही है। इसमें वीर कुंवर सिंह के जीवन पर आधारित गाथा व जीवन परिचय से जुड़े वीर गाथा पर कार्यक्रम को लेकर मंथन किया गया। साफ-सफाई व रंगरोगन होगा विजयोत्सव पर वीर कुंवर किला व कैम्पस की साफ-सफाई तेज करने पर एसडीएम संजीत कुमार ने जोर दिया। कहा कि मूर्ति सहित अन्य का रंगरोगन व हरसम्भव मरम्मत का निर्देश दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।