लू से बच्चों और बुजुर्गों को बचने की सलाह
जिला प्रशासन ने बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों को गर्मी और लू से बचाव के उपायों के बारे में सलाह दी है। डीएम ने अधिकारियों से पानी की व्यवस्था और प्राथमिक उपचार की तैयारी करने को कहा है। स्कूलों में...

भीषण गर्मी और लू से बचाव के लिए जिला प्रशासन ने बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों को सलाह दी है। डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने प्रमुख विभागों के अधिकारियों से अपने स्तर से गर्मी के बचाव के उपाय करने को कहा है। सार्वजनिक स्थलों पर पीने के पानी की व्यवस्था करने को कहा है। डीएम ने कहा कि अत्यधिक गर्मी एवं लू से बचाव के लिए विद्यालयों में प्रार्थना के समय विद्यार्थियों को जानकारी दी जाएगी। आम जनता विशेषकर छोटे बच्चों, स्कूली बच्चों, गर्भवती तथा काम के लिए घर से बाहर निकलने वाले लोगों को कोई समस्या न हो, इसका प्रबंध करें। सभी सरकारी अस्पतालों में मुचित व्यवस्था व पर्याप्त संख्या में एंबुलेंस और दवाएं रखने को कहा गया है। गर्म हवाएं और लू से बचाव के उपाय से संबंधित सूचना, शिक्षा एवं संचार सामग्री पम्पलेट और पोस्टर के माध्यम से प्रचारित कराने और शहरी क्षेत्रों में सार्वजनिक जगहों पर पियाऊ की व्यवस्था करने को कहा गया है। सभी स्कूलों, परीक्षा केन्द्रों और आंगनबाड़ी केंद्रों में पेयजल, ओआरएस की व्यवस्था पर दिया गया। कार्य स्थल पर पेयजल तथा लू लगने पर प्राथमिक उपचार की व्यवस्था करने को कहा। वहीं डायल-112 और 101, जिला आपातकालीन संचालन केन्द्र (0612-2210118) या जिला नियंत्रण कक्ष (0612-2219810/ 2219234) पर सूचना दी जा सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।