ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार महिला की मौत
एक सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई और उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना चौसा-मोहनिया मार्ग पर बनारपुर गांव के पास हुई। ग्रामीणों ने गुस्से में आकर सड़क जाम कर दी। पुलिस ने शव को...

मातम दुर्घटना में मौत के बाद गुस्साएं ग्रामीणों ने सड़क जाम किया शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया चौसा, एक संवाददाता। चौसा-मोहनिया मार्ग पर बनारपुर गांव के पास शनिवार को सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक महिला की मौत हो गई। वहीं, महिला का पति बुरी तरह जख्मी हो गया। मिली जानकारी के अनुसार राजपुर थाना क्षेत्र के बारुपुर गांव के सुनील राजभर शनिवार को पत्नी के साथ बाइक से बक्सर से अपने गांव लौट रहा था। चौसा गोला से चौसा-मोहनिया के रास्ते जाने के क्रम में जैसे ही वह बनारपुर गांव के पास स्थित एक मोड़ के पास पहुंचा, तभी सामने से आ रहे एक ट्रक ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। दुर्घटना में बाइक सवार महिला की मौत हो गई, वहीं, उसका पति जख्मी हो गया। मौके पर पहुंची मुफस्सिल थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। वहीं, जख्मी को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है। मृतका 25 वर्षीय सरिता देवी बताई जाती है। दुर्घटना के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। घटनास्थल पर मुफस्सिल थाना पुलिस के साथ बीडीओ अशोक कुमार और सीओ रमेश कुमार ने पहुंचकर लोगों को समझाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।