टेलर व ट्रक की भिड़ंत में बाल-बाल बचा चालक
डुमरांव में नया भोजपुर थाना क्षेत्र के प्रतापसागर फोरलेन पर शनिवार को ट्रेलर और ट्रक के बीच टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन चालक नितेश यादव बाल-बाल बच गया। ट्रक...
Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरSat, 12 April 2025 09:01 PM

डुमरांव। नया भोजपुर थाना क्षेत्र के प्रतापसागर फोरलेन पर शनिवार को ट्रेलर व ट्रक के आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना में ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस घटना में चालक बाल-बाल बच गया। बताया जाता है कि शनिवार की सुबह नासरीगंज से बालू लोड कर ट्रक यूपी के गोरखपुर जा रहा था। प्रतापसागर कि समीप पहुंचते ही ट्रक चालक अनियंत्रित होकर ट्रेलर में टक्कर मार दी। इस घटना में ट्रक क्षतिग्रस्त हो गया। चालक मोतिहारी का रहने वाला नितेश यादव बताया जाता है। सूचना मिलते ही नया भोजपुर पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।