विकसित भारत सिर्फ एक सपना नहीं, बल्कि हम सभी का संकल्प: अनुराग सिंह ठाकुर
नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता पिछले एक दशक से देश के प्रधानमंत्री युवाओं को

नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता पिछले एक दशक से देश के प्रधानमंत्री युवाओं को एक मंच पर संगठित कर उनकी सामूहिक क्षमता का उपयोग कर भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के एक महत्वपूर्ण मिशन पर काम कर रहे हैं। उक्त बातें पूर्व केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने शनिवार को हिन्दू कॉलेज में सर्वोदय युवा संसद में देश भर से आए छात्रों को विकसित भारत थीम पर संबोधित करते हुए कही। उन्होंने प्रतियोगिताओं के प्रतिभागी व विजेता छात्रों को सम्मानित किया।
उन्होंने कहा कि विकसित भारत सिर्फ एक सपना नहीं, बल्कि हम सभी का संकल्प है। प्रधानमंत्री का इरादा देशभर से एक लाख गैर-राजनीतिक युवा व्यक्तियों को राजनीतिक प्रणाली में शामिल करना है जिससे वे भी राष्ट्र निर्माण में सक्रिय योगदान दे सकें। मुझे लगता है हिन्दू कॉलेज वह संस्थान है जहां के युवा देश के राजनीतिक प्रणाली में शामिल होने की क्षमता और दृष्टि रखते हैं क्योंकि छात्रों ने पहले भी इस देश की राजनीति में अपनी छाप छोड़ी है। हम एक युवा राष्ट्र हैं, जहां 65 फीसद जनसंख्या 35 वर्ष से कम उम्र की है और भी खास बात यह है कि इनमें 40 करोड़ युवा 15 से 19 साल की उम्र के हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।