आंधी से लिफ्ट के पास की टाइल गिरी
ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित आम्रपाली रिवर व्यू सोसाइटी में आंधी के दौरान लिफ्ट के पास की टाइल गिर गई, लेकिन किसी को चोट नहीं आई। निवासी मृत्युंजय शर्मा ने निर्माण सामग्री की गुणवत्ता पर सवाल उठाया। उनका...

ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित आम्रपाली रिवर व्यू सोसाइटी में शुक्रवार को आंधी से लिफ्ट के पास की टाइल गिर गई। इस दौरान वहां कोई न होने के कारण किसी को चोट नहीं लगी। लोगों का आरोप है कि निर्माण सामग्री की गुणवत्ता का इस्तेमाल ठीक से नहीं किया गया है, जिससे लोगों की जान को खतरा बना रहता है। सोसाइटी के निवासी मृत्युंजय शर्मा ने बताया कि फ्लैट में पिछले दो महीने ही शिफ्ट हुए हैं। उनका बेटा बाथरूम में गया था, इस दौरान उसके सिर पर टाइल गिर गई। साथ ही, फ्लैट की दीवारों में दरार आ गई है। आरोप है कि एनबीसीसी द्वारा निर्माण सामग्री का इस्तेमाल ठीक से नहीं किया गया है। वहीं, लिफ्ट के ऊपर लगी टाइल भी अचानक नीचे गिर गई। इस दौरान अगर कोई व्यक्ति वहां मौजूद होता तो एक बड़े हादसे का शिकार हो सकता था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।