Uttar Pradesh Power Corporation Employees Protest Wage Discrimination and Contract Issues on May 15 बिजली संविदाकर्मी 15 मई को शक्ति भवन पर करेंगे प्रदर्शन, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsUttar Pradesh Power Corporation Employees Protest Wage Discrimination and Contract Issues on May 15

बिजली संविदाकर्मी 15 मई को शक्ति भवन पर करेंगे प्रदर्शन

Lucknow News - उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के कर्मचारी 15 मई को शक्ति भवन पर प्रदर्शन करेंगे। संगठन ने पहले लखनऊ में 23 अप्रैल और 1 मई को सत्याग्रह करने का निर्णय लिया है। कर्मचारियों के खिलाफ भेदभाव, काम के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 12 April 2025 09:15 PM
share Share
Follow Us on
बिजली संविदाकर्मी 15 मई को शक्ति भवन पर करेंगे प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा-संविदा कर्मचारी संघ वेतन भुगतान में भेदभाव और काम के अनुरूप अनुबंध नहीं करने के विरोध में 15 मई को शक्ति भवन पर प्रदर्शन करेगा। संगठन के अध्यक्ष मो. खालिद ने शनिवार को तालकटोरा में कहा कि लखनऊ के पहले 23 अप्रैल को एमडी पूर्वांचल कार्यालय वाराणसी पर और एक मई को एमडी दक्षिणांचल कार्यालय आगरा पर सत्याग्रह करने का निर्णय लिया गया है। वहीं संगठन के महामंत्री देवेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि मार्च 2023 में हटाए गए कर्मचारियों को कार्य पर वापस न लेने, मानक से कम कर्मचारियों को तैनात कर कार्य कराने, आउटसोर्स कर्मचारियों की छंटनी करने, हटाए गए कर्मचारियों को कार्य पर वापस न लेने, 55 वर्ष का हवाला देकर कर्मचारियों को कार्य से हटाने, हटाए गए कर्मचारियों के बकाए वेतन का भुगतान न करने, घायल कर्मचारियों का कैशलेस इलाज न कराने, कर्मचारियों द्वारा इलाज में खर्च किए गए धनराशि को संविदाकारों के बिल से काट कर भुगतान न करने, विकलांग कर्मचारियों को क्षतिपूर्ति न देने, ईपीएफ घोटाले की जांच न कराने, महिला कर्मचारियों को मातृत्व अवकाश न देने, पूर्वांचल व दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड का निजीकरण करने आदि का विरोध किया ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।