Traffic Jam at Niyamatpur Ikrotia Toll Plaza Over 9000 Vehicles Stranded नियामतपुर टोल पर लगी वाहनों की कतारें, फंसे वाहन , Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsTraffic Jam at Niyamatpur Ikrotia Toll Plaza Over 9000 Vehicles Stranded

नियामतपुर टोल पर लगी वाहनों की कतारें, फंसे वाहन

Moradabad News - नियामतपुर इकरोटिया टोल प्लाजा पर शनिवार को 12 बजे से डेढ़ घंटे तक वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। नैनीताल रूट पर अचानक यात्री बढ़ गए और वाहनों की संख्या 9000 के पार पहुंच गई। टोल प्रबंधन ने सर्वर की...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSat, 12 April 2025 09:15 PM
share Share
Follow Us on
नियामतपुर टोल पर लगी वाहनों की कतारें, फंसे वाहन

नियामतपुर इकरोटिया टोल प्लाजा पर शनिवार को वाहनों की कतारें लगी रहीं। 12 बजे से डेढ़ घंटे तक वाहन फंसे रहे। मुरादाबाद की ओर से नैनीताल रूट के अचानक यात्री बढ़ गए। वाहनों की संख्या 9000 के पार पहुंच गई। जबकि इस रूट के लिए यहां औसतन पांच से छह हजार वाहन गुजरते हैं। दिल्ली-बरेली-लखनऊ हाईवे के नियामतपुर इकरोटिया टोल पर सर्वर की खराबी की बात भी चर्चा में रही। जबकि टोल प्रबंधन ने इस तरह की बात से इनकार किया है। इस टोल से हर दिन 18 से 20 हजार वाहनों का आना जाना होता है। शनिवार को यह संख्या पार कर गई। दोपहर के समय मुरादाबाद की ओर से जाने वाले वाहनों की संख्या यहां बढ़ गई। इस दौरान टोल कर्मचारियों से कई वाहन चालकों की तकरार भी हो गई। कुछ यात्रियों ने सोशल मीडिया पर वाहनों के फंसे का मामला वायरल कर शिकायत पुलिस और जिला प्रशासन के अफसरों से की। टोल प्रबंधक एश्वर्य चौहान ने कहा कि सर्वर की कोई दिक्कत नहीं आई। नैनीताल रूट के वाहनों की संख्या बढ़ गई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।