डिस्चार्ज होने पर घर भेजा गया युवक, युवती ने नहीं दी तहरीर
Pratapgarh-kunda News - रानीगंज में एक युवक पर अवैध संबंध और अश्लील वीडियो वायरल करने का आरोप लगा। युवती ने शिकायत की कि युवक ने शादी का झांसा देकर रेप किया और वीडियो बनाया। युवक की तबियत बिगड़ने पर उसे मेडिकल कॉलेज ले जाया...

रानीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। अवैध संबंध बनाने, अश्लील वीडियो वायरल करने के मामले में थाने में पूछताछ के दौरान बेहोश हुआ युवक शनिवार सुबह मेडिकल कॉलेज से डिस्चार्ज होने के बाद घर भेज दिया गया। एसआई के घर जाने के बावजूद आरोप लगाने वाली युवती ने तहरीर नहीं दी।
रानीगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती ने शुक्रवार को हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत की थी। आरोप लगाया कि फतनपुर के बंदी पट्टी निवासी जितेंद्र सरोज ने शादी का झांसा देकर उससे रेप करने के दौरान वीडियो बनाया। बाद में उसे वायरल कर दिया। रानीगंज पुलिस उसे थाने ले आने के बाद शुक्रवार सुबह पूछताछ कर रही थी कि अचानक उसके मुंह से झाग आने लगा और वह बेहोश हो गया। पुलिस उसे रानीगंज ट्रामा सेंटर से मेडिकल कॉलेज ले गई। वहां उपचार के बाद शनिवार सुबह हालत में सुधार आ गया। पुलिस युवक को थाने ले आई। एक एसआई के घर जाने के बाद भी आरोप लगाने वाली युवती ने तहरीर नहीं दी। एसओ श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि महिला हेल्पलाइन नंबर पर युवती की शिकायत के बाद आरोपित को थाने ले आया गया था। हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के बाद उसे फिर थाने ले आया गया लेकिन युवती ने तहरीर नहीं दी। ऐसे में युवक को छोड़ दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।