महिलाओं ने विद्युत उपकेंद्र पर तालाबंदी कर किया प्रदर्शन
Ghazipur News - सेवराई के वार्ड संख्या 15 में पिछले एक सप्ताह से बिजली की खराब व्यवस्था से परेशान महिलाओं ने शनिवार को उपविद्युत केंद्र पर धरना प्रदर्शन किया। 100 केवीए ट्रांसफार्मर से बिजली सप्लाई पूरी तरह ठप है,...

सेवराई। स्थानीय गांव के वार्ड संख्या 15, जीप स्टैंड के पास पिछले एक सप्ताह से लगातार खराब बिजली व्यवस्था से त्रस्त होकर शनिवार को ग्रामीण महिलाओं का गुस्सा फूट पड़ा। भारी संख्या में महिलाएं एकत्र होकर सेवराई स्थित उपविद्युत केंद्र पहुंचीं और वहां ताला बंदी करते हुए जोरदार नारेबाजी के साथ धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारी महिलाओं ने बताया कि बीते एक सप्ताह से सेवराई जीप स्टैंड के लिए लगाए गए 100 केवीए के ट्रांसफार्मर से बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप है। जिससे खासतौर पर महिलाओं, बुजुर्गों और छोटे बच्चों को उमस भरी गर्मी में बेहद परेशानी झेलनी पड़ रही है। सभी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बंद पड़े हैं और मोबाइल फोन तक चार्ज नहीं हो पा रहे हैं, जिससे उपभोक्ताओं का मोबाइल फोन शो पीस बना हुआ है। मजबूरी में मोबाइल चार्ज कराने के लिए बाजार भेजना पड़ रहा है। स्थिति को देखते हुए एसडीओ ने मोबाइल फोन से अवर अभियंता को तत्काल समस्या के निराकरण का निर्देश देने के बाद अवर अभियंता ने महिलाओं को शाम तक बिजली आपूर्ति बहाल करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद प्रदर्शन को स्थगित करते हुए। प्रदर्शनकारी महिलाओं ने चेतावनी दी कि यदि शाम तक बिजली आपूर्ति सुचारू रूप से चालू नहीं की गई, तो वे पुनः बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगी और पूरे उपकेंद्र को ठप कर देंगी। इस मौके परसोनी देवी ऊषा देवी, मीना चौबे, सविता देवी, शकुंतलना देवी, सीता देवी, पार्वती देवी, शिवकुमारी, जानकी देवी, गीता देवी आदि महिलाएं मौजूद रही। सेवराई उपकेंद्र के अवर अभियंता राजकुमार गौतम ने बताया कि 100 केवीए ट्रांसफार्मर का केबल जल जाने के कारण विद्युत सप्लाई नहीं हो पा रहा था। केबल जुड़वा कर बिजली व्यवस्था बहाल करा दी जायेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।