चोरी के सामान व तमंचा के साथ दो गिरफ्तार
Ghazipur News - बिरनो पुलिस ने दो माह पहले किशुन चंद्र बखारी महाविद्यालय में हुई चोरी का खुलासा किया। पुलिस ने सौरभ यादव और विश्वजीत यादव को गिरफ्तार किया, जो चोरी का सामान बेचने के लिए जा रहे थे। उनके पास से चोरी की...

मरदह। बिरनो थाना क्षेत्र के स्व. किशुन चंद्र बखारी बाबा महाविद्यालय तियरा में दो माह पूर्व हुई चोरी की घटना का शनिवार को बिरनो पुलिस ने खुलासा कर दिया। इसमें चोरी के सामान के साथ सौरभ यादव निवासी ग्राम जगमलजोत नवपुरा, थाना शादियाबाद, विश्वजीत यादव निवासी ग्राम महार बुजुर्ग, थाना भुडकुडा को गिरफ्तार किया है। दोनों को नियाव पुलिया के पास से चोरी का सामान बेचने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए गिरफ्तार कर लिया। सीओ कासिमबाद अनिल तिवारी ने बताया कि सौरभ यादव के पास से एक तमंचा और एक कारतूस के साथ ही चोरी की बैट्री, इन्वर्टर, घड़ी सहित अन्य सामान बदामद किया गया है। फिलहाल इनसे पूछताछ की जा रही है। इससे जुड़े अन्य को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दी जा रही है। चोरी के सामान के साथ पकड़े आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।