Harshvardhan Nagar Faces 4-Hour Power Outage Water Supply Disrupted हर्षवर्धन नगर में चार घंटे गुल रही बिजली, पानी को भी तरसे, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsHarshvardhan Nagar Faces 4-Hour Power Outage Water Supply Disrupted

हर्षवर्धन नगर में चार घंटे गुल रही बिजली, पानी को भी तरसे

Prayagraj News - हर्षवर्धन नगर में शनिवार शाम चार घंटे बिजली गुल रही, जिससे पूरे मोहल्ले में अंधेरा छा गया। बिजली न होने से पानी की समस्या उत्पन्न हुई। लोग बिजली विभाग से संपर्क करने में असफल रहे। मरम्मत कार्य के कारण...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSat, 12 April 2025 10:36 PM
share Share
Follow Us on
हर्षवर्धन नगर में चार घंटे गुल रही बिजली, पानी को भी तरसे

हर्षवर्धन नगर में शनिवार शाम को चार घंटे बिजली गुल रही। इसके कारण शाम को पूरे मोहल्ले में अंधेरा छाया रहा। बिजली न होने से पानी की समस्या हुई। लोग बिजली विभाग के अफसरों से फोन करते रहे, लेकिन संपर्क नहीं हो सका। मीरापुर के ककरहा घाट के पास बिजली विभाग की ओर से मरम्मत का काम चल रहा है। बिजली विभाग की ओर से पहले ही कटौती की सूचना दी गई थी। शाम पांच बजे के बाद बिजली आपूर्ति होनी थी, लेकिन कटौती नहीं हुई। इसी बीच शाम चार बजे अचानक बिजली गुल हो गई। इसके चलते शाम को जलापूर्ति भी नहीं हो पाई। हर्षवर्धन नगर के गुनगुन ने बताया कि पानी न आने से परेशानी बढ़ गई। शाम पांच बजे तक की सूचना दी और रात आठ बजे बिजली आई। इस प्रकरण पर एसडीओ कल्याणी देवी ने बताया कि काम के दौरान रिटर्न करंट आने लगा था। कोई हादसा न हो जाए, इसलिए एहतियातन आपूर्ति बंद कर दी गई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।