खिलाड़ियों की प्रतिभा निखारेंगे अंशकालिक खेल प्रशिक्षक
Bulandsehar News - खिलाड़ियों की प्रतिभा निखारेंगे अंशकालिक खेल प्रशिक्षकखिलाड़ियों की प्रतिभा निखारेंगे अंशकालिक खेल प्रशिक्षकखिलाड़ियों की प्रतिभा निखारेंगे अंशकालिक खेल

स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेलों की बारीकियों को समझाने और अभ्यास कराने के लिए खेल निदेशालय की ओर से अंशकालिक खेल प्रशिक्षकों की तैनाती की गई है। स्टेडियम में जूडो, एथलेटिक्स ओर कबड्डी के खिलाड़ी प्रशिक्षकों के दिशा-निर्देशन में अभ्यास कर सकेंगे। बताते चलें कि नगर क्षेत्र में दो स्टेडियम टांडा स्पोर्ट्स स्टेडियम और यमुनापुरम स्टेडियम हैं। दोनों स्टेडियम में सुबह शाम खिलाड़ी अपने खेलों का अभ्यास करते हैं। खेल निदेशालय की ओर से अंशकालिक प्रशिक्षकों की तैनाती की जाती है, जिनके दिशा-निर्देशन में खिलाड़ी अपने खेलों को धार देते हैं। जिला क्रीड़ा अधिकारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि खेल निदेशालय की ओर से नवीन सत्र के लिए अंशकालिक खेल प्रशिक्षकों की तैनाती की गई है। जिनके द्वारा स्थानीय व ग्रामीण अंचल के खिलाड़ियों को निशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इनमें टांडा स्पोर्ट्स स्टेडियम में एथलेटिक्स के लिए पूजा, जूडो के लिए पुनीत कुमार आर्य और कबड्डी के लिए नेत्रपाल सिंह की तैनाती की गई है। उन्होंने बताया कि खिलाड़ी स्टेडियम में अपना पंजीकरण कराकर निशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा जिला क्रीड़ा अधिकारी नवीन कुमार हॉकी के खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दे रहे हैं।
अंबेडकर जयंती पर होगी हाफ मैराथन दौड़
बुलंदशहर। बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर लखनऊ में मैराथन दौड़ का आयोजन किया जा रहा है। यह दौड़ 13 अप्रैल 2025 को लखनऊ स्थित केडी सिंह बाबू स्टेडियम से शुरू होकर हजरतगंज चौराहा होते हुए 1090 चौराहे पर समाप्त होगी। मुख्य अतिथ के रूप में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह की उपस्थिति प्रस्तावित है। जिला क्रीड़ा अधिकारी नवीन कुमार ने बताया कि इसमें प्रथम पुरस्कार के रूप में 50 हजार, द्वितीय 25 हजार तथा तृतीय को 15 हजार की धनराशि दी जाएगी। साथ ही पांच-पांच हजार के दो सांत्वना पुरस्कार होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।