Junior Engineers Organization Meeting Discusses Housing Issues in Jawaharpur कालोनी निर्माण में देरी होने से परियोजना कार्मिकों को होगी बहुत दिक्कत, Etah Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsJunior Engineers Organization Meeting Discusses Housing Issues in Jawaharpur

कालोनी निर्माण में देरी होने से परियोजना कार्मिकों को होगी बहुत दिक्कत

Etah News - राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन की मासिक बैठक जवाहरपुर में हुई। बैठक में कॉलोनी निर्माण में हो रही देरी पर चिंता व्यक्त की गई। शाखा अध्यक्ष इंजीनियर राजू सिंह ने कर्मचारियों की कठिनाइयों...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाSat, 12 April 2025 10:40 PM
share Share
Follow Us on
कालोनी निर्माण में देरी होने से परियोजना कार्मिकों को होगी बहुत दिक्कत

राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन शाखा जवाहरपुर की मासिक बैठक शनिवार को कमेटी हाल में हुई। बैठक में परियोजना की समस्याओं को लेकर चर्चा की गई। बैठक में शाखा अध्यक्ष इंजीनियर राजू सिंह ने कॉलोनी का निर्माण न होने पर चिंता व्यक्त की। कर्मचारियों के लिए कॉलोनी निर्माण में देरी होने से कार्मिकों को बहुत ही कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। बैठक में बताया गया कि कॉलोनी निर्माण को संगठन ने उत्पादन निगम लखनऊ प्रबंधन को मुख्य अभियंता जवाहरपुर के माध्यम से पत्र भेज कर कठिनाइयों से अवगत कराया है। बैठक मे संरक्षक इंजीनियर मुकेश यादव, सचिव इंजीनियर दुर्गपाल सिंह, उत्पादन निगम महासचिव इंजीनियर नवीन कुमार सिंह, इंजीनियर आशुतोष कुमार द्विवेदी, इंजीनियर देवेंद्र कुमार पाल, इंजीनियर अभिमन्यु सिंह, इंजीनियर दिनेश कुमार, इंजीनियर गिरीश चंद्र पटेल, इंजीनियर ओमवीर सिंह, इंजीनियर रविंद्र कुमार, इंजीनियर अभिषेक कुमार, इंजीनियर रामेश्वर कुमार, इंजीनियर निखिल, इंजीनियर मांगेराम उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।