होमियोपैथ चिकित्सकों ने धूमधाम से मनायी डॉ. सैमुअल हैनिमैन की जयंती
अरवल, निज संवाददाता।जयंती कार्यक्रम जिला होम्योपैथिक चिकित्सक संघ के द्वारा आयोजित की गई। होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति के जनक डॉ सैमुअल हैनीमैन की जयंती सह चिकित्सक सम्मान समारोह कार्यक्रम का उद्घाटन ...

अरवल, निज संवाददाता। जिला होम्योपैथिक चिकित्सक संघ की ओर से होम्योपैथिक चिकित्सा के जनक डॉक्टर सैमुअल हैनिमैन की जयंती मनाई गई। जयंती कार्यक्रम जिला होम्योपैथिक चिकित्सक संघ के द्वारा आयोजित की गई। होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति के जनक डॉ सैमुअल हैनीमैन की जयंती सह चिकित्सक सम्मान समारोह कार्यक्रम का उद्घाटन जिला होम्योपैथिक चिकित्सक संघ के पदाधिकारीयों ने संयुक्त रूप से किया। मंच का संचालन जिला होम्योपैथिक चिकित्सक संघ के सेक्रेटरी डॉ.ज्योति प्रसाद उर्फ शत्रुघन पंडित ने किया। इस मौके पर डॉक्टर ज्योति ने कहा कि होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति से इलाज करने पर दवा का कोई साइड इफेक्ट नहीं होता, बल्कि पुराने से पुराने रोगों का जड़ से समाप्ति हो जाता है। इसलिए सरकार को इस चिकित्सा पद्धति को बढ़ाने के लिए हर सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में होम्योपैथिक चिकित्सको की बहाली एवं होम्योपैथिक दवा मुहैया करानी चाहिए। ताकि छोटे-छोटे गांव तक इस चिकित्सा पद्धति का लाभ गरीब दीन दुखियों को मिल सके। वही डॉ प्रवीण कुमार प्रभात ने कहा कि इस पद्धति से इलाज करने में ज्यादा खर्च नहीं होता। डॉ.दीनानाथ सिंह ने बताया कि होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति का जड़ पूरे विश्व में फैला हुआ है। तो डॉ. वेद प्रकाश कर्ण ने कहा कि होम्योपैथिक से इलाज सस्ता और कारगर होता है लोगों को इस पैथ को अपनाना चाहिए। इस मौके पर डॉ अभय कुमार डॉ.रणजीत कुमार, डॉ हरेंद्र कुमार, डॉ प्रमिल कुमार, डॉ हेमराज पंडित , डॉ राधेश्याम पंडित, डॉ प्रवीण प्रजापति, डॉ कौशल कुमार, डॉ रविरंजन कुमार, डॉ सुशील कुमार, डॉ धर्मेंद्र कुमार, डॉ.समीर आलम, रौशन कुमार, मुन्ना कुमार आदि उपस्थित थे। फोटो- 12 अप्रैल अरवल- 13 कैप्शन- होमियोपैथ के जनक डॉ. हैनिमैन की जयंती कार्यक्रम का शुभारंभ करते चिकित्सक व अन्य।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।