प्रखंड बीस सूत्री के गठन में अत्यंत पिछड़ा व दलितों के उपेक्षा का आरोप
हुलासगंज, निज संवाददाता।उन्होंने कहा कि कुछ महीने बाद ही विधानसभा का चुनाव होना है और इसके पूर्व इस तरह के लोकतांत्रिक व्यवस्था से बहुसंख्यक वर्ग के लोगों में असंतोष है।

हुलासगंज, निज संवाददाता। प्रखंड बीस सूत्री कमेटी के गठन पर भाजपा के ही जिला उपाध्यक्ष कविंद्र प्रजापति द्वारा अत्यंत पिछड़ा वर्ग दलित एवं महादलित को दरकिनार करने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि प्रखंड स्तरीय 20 सूत्री कमिटी में सभी वर्गों के तालमेल का पूर्णतया अभाव है जो कि लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए अहितकर है। उन्होंने कहा कि कुछ महीने बाद ही विधानसभा का चुनाव होना है और इसके पूर्व इस तरह के लोकतांत्रिक व्यवस्था से बहुसंख्यक वर्ग के लोगों में असंतोष है। प्रखंड के बीस सूत्री कमिटी में भाजपा के ओर से पांच सदस्यों को मनोनीत किया गया है इसमें सुधार की आवश्यकता है अन्यथा इस कमेटी से में रहकर काम करना मुनासिब नहीं समझ रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।