स्कूल में विधायक को पहाड़े नहीं सुना सके कक्षा सात के छात्र
Bulandsehar News - फोटो--- 8स्कूल में विधायक को पहाड़े नहीं सुना सके कक्षा सात के छात्र स्कूल में विधायक को पहाड़े नहीं सुना सके कक्षा सात के छात्र स्कूल में विधायक को प

परिषदीय स्कूलों में निरीक्षण कर विधायक शैक्षणिक गुणवत्ता को परख रहे हैं। शनिवार को सदर विधायक ने अगौता ब्लॉक के अख्तियारपुर स्थित परिषदीय विद्यालय का निरीक्षण किया। विधायक को स्कूल में छात्र संख्या कम मिली, जिस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए शिक्षकों की लापरवाही के बारे में प्रदेश सरकार के समक्ष रखने को कहा है। सदर विधायक प्रदीप चौधरी ने बताया कि शनिवार को उनके द्वारा किए गए स्कूल के निरीक्षण में पाया गया कि विद्यालय में कुल 130 बच्चे पंजीकृत हैं, मगर कुल 57 बच्चे उपस्थित मिले। इस दौरान कक्षा सात की एक छात्रा को इंग्लिश पढ़ने के लिए कहा गया मगर छात्रा एक शब्द भी नहीं पढ़ पाई। कक्षा सात के एक छात्र से 13 का पहाड़ा पूछा गया वह पहाड़ा भी नहीं सुना पाया। एक अध्यापक प्रहलाद सिंह कक्षा से अनुपस्थित मिले, पूछने पर बताया कि संगठन के अध्यक्ष आए हैं तो वह उनके साथ गए हैं। विधायक ने बताया कि शिक्षक स्कूलों में बच्चों की शिक्षा के प्रति गंभीर नहीं हैं। जबकि सरकार की योजना है कि हर बच्चा शिक्षित होकर आगे बढ़े मगर शिक्षक इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। कुछ शिक्षक अपनी नैतिक जिम्मेदारियों को सही ढंग से निर्वाह नहीं कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि ऐसे शिक्षकों के खिलाफ विभाग द्वारा दंडात्मक कार्रवाई कराई जाएगी। उनके द्वारा इस प्रकरण को प्रदेश सरकार के समक्ष रखा जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।