जनता दरबार : न्याय नहीं मिलने पर फरियादी अनशन पर बैठे
मुशहरी में शनिवार को जनता दरबार का आयोजन हुआ, जिसमें कई फरियादी आए। कुछ को अगले दरबार में आने को कहा गया, जबकि पुराने फरियादियों को वापस भेज दिया गया। इससे आक्रोशित स्थानीय लोग अनशन पर बैठ गए।...

मुशहरी, हिसं। थाना पर शनिवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस दौरान दर्जन भर से अधिक नए और पुराने फरियादी आए। इसमें से कुछ को अगले जनता दरबार में आने को कहा, जबकि पुराने फरियादियों को लौटा दिया गया। इससे आक्रोशित मणिका हरिकेश पंचायत के गणेश ठाकुर, नयागांव की सबिला खातून और आस्मिन खातून पूर्व जिप मुक्तेश्वर प्रसाद सिंह के साथ थाने के सामने अनशन पर बैठ गए। राजस्व पदाधिकारी करुण करण एवं थानाध्यक्ष रंजीत कुमार गुप्ता ने बताया कि रैयती जमीन में सीधी कार्रवाई करने के लिए वे प्राधिकृत नहीं हैं। आवेदकों को सक्षम न्यायालय में जाने की बात कही गई है। इधर, देर शाम सभी अनशनकारी अंचल कार्यालय परिसर में बैठ गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।