Methane Gas Discovered in Boring Well in Bhagwan Baghi Residents Alarmed बोरिंग से निकल रही है मिथेन गैस, Hazaribagh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsMethane Gas Discovered in Boring Well in Bhagwan Baghi Residents Alarmed

बोरिंग से निकल रही है मिथेन गैस

भगवान बागी के निवासी मोहम्मद परवेज के बोरिंग से पानी की जगह मिथेन गैस निकल रही है, जिससे लोग परेशान हैं। 2022 में शुरू हुई यह समस्या अब गंभीर हो गई है। स्थानीय प्रशासन द्वारा उचित ध्यान न देने पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागSat, 12 April 2025 09:14 PM
share Share
Follow Us on
बोरिंग से निकल रही है मिथेन गैस

बड़कागांव ,प्रतिनिधि भगवान बागी निवासी मोहम्मद परवेज के बोरिंग से पानी की जगह निकल रहा है मिथेन गैस। जिससे लोग परेशान हैं। 2 वर्ष पूर्व भगवान बागी स्थित हनुमान मंदिर के पास निजी बोरिंग से आग निकल रही है। कोई अनहोनी घटना नहीं घाटे इसके लिए बोरिंग को बंद कर दिया था। कुछ लोगों का मानना है कि परवेज के बोरिंग से मीथेन गैस निकल रहा है। माचिस की तिल्ली से आग लग जाती है। इस पर प्रशासन द्वारा ध्यान नहीं दिया गया तो कुछ भी अप्रिय घटना घट सकती है। लोजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष परवेज आलम ने बताया कि अप्रैल 2022 में पानी की समस्या दूर करने के लिए अपने आंगन में बोरिंग करवाया। 6 माह तक पानी का स्वाद अच्छा लगा। इसके बाद पानी के स्वाद में किरासन तेल की तरह गंध आने लगी । मई 2024 में पानी निकलना बंद हो गया। चापाकल से अजीब सा आवाज आने लगी। इसके बाद बोरिंग के पाइप को अक्तूबर 2024 में खोल दिया गया। जब माचिस की तिल्ली जलाया गया तो आग पकड़ लिया। चिकित्सक डॉ अविनाश कुमार ने इस संबंध में बताया कि अगर बोरिंग के पाइप से मिथेन गैस निकलती होगा तो, आसपास के रहने वाले लोगों को टैनिक एसीसीया नामक रोग हो सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।