Sonu Kakkar Cuts Ties With Neha Kakkar and Tony Kakkar Know Why Took Decision सोनू कक्कड़ ने तोड़ा भाई टोनी और बहन नेहा कक्कड़ से रिश्ता, पोस्ट में दिया हिंट, क्यों लेना पड़ा यह फैसला, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSonu Kakkar Cuts Ties With Neha Kakkar and Tony Kakkar Know Why Took Decision

सोनू कक्कड़ ने तोड़ा भाई टोनी और बहन नेहा कक्कड़ से रिश्ता, पोस्ट में दिया हिंट, क्यों लेना पड़ा यह फैसला

  • Sonu Kakkar: सोनू कक्कड़ ने बहुत इमोशनल तकलीफ के बाद एक सोशल मीडिया पोस्ट करके अपने फैंस को यह शॉकिंग न्यूज दी, कि वह अपने भाई सोनू और बहन नेहा कक्कड़ से रिश्ता खत्म कर रही हैं।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSat, 12 April 2025 09:15 PM
share Share
Follow Us on
सोनू कक्कड़ ने तोड़ा भाई टोनी और बहन नेहा कक्कड़ से रिश्ता, पोस्ट में दिया हिंट, क्यों लेना पड़ा यह फैसला

प्लेबैक सिंगर सोनू कक्कड़ ने अपने छोटे भाई-बहन (टोनी कक्कड़ और नेहा कक्कड़) से रिश्ता खत्म कर लिया है। सोनू कक्कड़ ने एक सोशल मीडिया पोस्ट करके फैंस को इस बारे में खबर दी। मालूम हो कि सोनू कक्कड़ पिछले दिनों टोनी कक्कड़ के बर्थडे सेलिब्रेशन में नहीं पहुंची थीं जिसकी इंटरनेट पर काफी चर्चा भी रही थी। सोनू कक्कड़ ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, "आप सभी को यह बताते हुए मुझे दुख हो रहा है कि मैं अब दो टैलेंटेड सुपरस्टार्स टोनी कक्कड़ और नेहा कक्कड़ की बहन नहीं हूं।"

क्यों लिया सोनू कक्कड़ ने यह शॉकिंग फैसला

सोनू कक्कड़ ने अपनी पोस्ट में रिश्ता खत्म किए जाने की वजह तो नहीं बताई है, लेकिन इशारे-इशारे में इतना जरूर बता दिया है कि उनके बाकी दोनों भाई-बहनों के साथ रिश्ते ठीक नहीं चल रहे थे। सोनू कक्कड़ ने अपनी पोस्ट में लिखा, "मैंने यह फैसला बहुत ज्यादा इमोशनल तकलीफ के बाद आया है और आज मैं सचमुच बहुत मायूस हूं।" अब सोनू कक्कड़ की इस पोस्ट को जहां कई लोग गंभीरता से ले रहे हैं तो वहीं कुछ लोगों को यह कोई पब्लिसिटी स्टंट भी लग रहा है।

नेहा कक्कड़ कर चुकी हैं ऐसे पब्लिसिटी स्टंट

मालूम हो कि इससे पहले नेहा कक्कड़ अपने प्रोजेक्ट को प्रमोट करने के लिए इस तरह की तरकीबें इस्तेमाल कर चुकी हैं। सुपरस्टार सिंगर नेहा कक्कड़ और सोनू कक्कड़ का अभी तक इस बारे में कोई रिएक्श नहीं आया है। सोनू कक्कड़ ने यह ऐलान अमाल मलिक के शॉकिंग पर्दाफाश के बाद किया है जिसमें उन्होंने उनके माता-पिता के साथ रिश्तों को लेकर बताया था। साल 1979 में ऋषिकेश में जन्मीं सोनू कक्कड़ कोक स्टूडियो में परफॉर्म कर चुकी हैं और अपने गानों के लिए काफी लोकप्रिय हैं।

सोनू कक्कड़ की पर्सनल-प्रोफेशनल लाइफ

बात फिल्मी प्रोजेक्ट्स की करें तो सोनू कक्कड़ ने 'बाबूजी जरा धीरे चलो', ये कसूर, ब्लू थीम, आली रे साली रे जैसे प्रोजेक्ट किए हैं। हिंदी गानों के अलावा सोनू कक्कड़ ने तेलुगू, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी और नेपाली गाने भी गाए हैं। निजी जिंदगी की बात करें तो 20 दिसंबर 2006 को वह नीरज शर्मा के साथ शादी के बंधन में बंध गई थीं। सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली सोनू कक्कड़ की इस पोस्ट पर लोग जहां कनफ्यूज्ड हैं वहीं कुछ हैं जो नेहा और टोनी के रिएक्शन का इंतजार कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।