Crazxy OTT Release on Prime Video Know Release Date and Other Details Crazxy OTT Release: खत्म हुआ इंतजार! जानिए कब कहां देखें क्रेजी? लेकिन बीच में है छोटा सा ट्विस्ट, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडCrazxy OTT Release on Prime Video Know Release Date and Other Details

Crazxy OTT Release: खत्म हुआ इंतजार! जानिए कब कहां देखें क्रेजी? लेकिन बीच में है छोटा सा ट्विस्ट

  • Crazxy OTT Release: सोहम शाह की IMDb पर 7 से ज्यादा रेटिंग वाली फिल्म क्रेजी फाइनली ओटीटी पर आने को तैयार है। फिल्म की रिलीज डेट और बाकी डिटेल्स आ चुकी हैं लेकिन अमेजन ने बीच में एक छोटा सा ट्विस्ट डाल दिया है।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSat, 12 April 2025 03:41 PM
share Share
Follow Us on
Crazxy OTT Release: खत्म हुआ इंतजार! जानिए कब कहां देखें क्रेजी? लेकिन बीच में है छोटा सा ट्विस्ट

सिनेमाघरों में 28 फरवरी 2025 को रिलीज हुई फिल्म 'क्रेजी' को IMDb पर 7.2/10 की रेटिंग मिली। फिल्म को बनाने में 8 करोड़ 40 लाख रुपये की लागत आई और इसने बॉक्स ऑफिस पर 11 करोड़ 9 लाख रुपये का कलेक्शन किया। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भले ही बहुत तोड़फोड़ कलेक्शन ना कर पाई हो, लेकिन क्रिटिक्स ने 'तुम्बाड' मेकर सोहम शाह की इस फिल्म को खूब सराहा। क्योंकि फिल्म को लेकर बहुत ज्यादा बज नहीं था, ऐसे में कई लोगों ने इस फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों का रुख नहीं किया, लेकिन अब फाइनली यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है।

कब, कहां रिलीज होगी सोहम शाह की क्रेजी?

कहानी एक सर्जन की है जिसकी जिंदगी एक सिंपल सी फोन कॉल के बाद उलट-पलट हो जाती है। फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज के कई महीने बाद अब फाइनली ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है जहां आप घर बैठे इसका मजा ले सकते हैं। गिरीश कोहली के निर्देशन में बनी यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर 25 अप्रैल 2025 को रिलीज होगी। जिसके बाद सब्सक्रिप्शन होने पर आप इसे घर बैठे अपने स्मार्ट टीवी या फिर फोन पर देख पाएंगे। लेकिन कहानी में एक छोटा सा ट्विस्ट भी है।

पैसा नहीं खर्चना चाहते तो करना होगा इंतजार

जैसा की अमेजन प्राइम वीडियो अपनी ज्यादातर बड़ी फिल्मों के साथ करता है, इस फिल्म को भी आप शुरुआती कुछ वक्त तक अलग से थोड़ी पेमेंट करके देख पाएंगे। यानि अगर आपको अमेजन पर यह फिल्म सबसे पहले देखनी है तो आपको रेंट पर लेकर देखना होगा। यानि कुछ वक्त तक आपको इसे देखने के लिए थोड़ी सी फीस देनी होगी। हालांकि अगर आप सब्सक्रिप्शन होने के बावजूद अलग से पैसा देने को लेकर सहमत नहीं हैं, तो भी एक ऑप्शन है। आप कुछ दिन इंतजार कर सकते हैं, क्योंकि फिर अमेजन इसे सभी के लिए रेंट फ्री कर देगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।