Netflix this week release April: ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर इस हफ्ते आने वाली है एंटरटेनमेंट की आंधी। कई कमाल की फिल्में और वेब सीरीज इस वीक ओटीटी जायंट पर रिलीज होंगी जिनमें सस्पेंस थ्रिलर से लेकर कॉमेडी और ड्रामा तक सब कुछ मिलेगा। तो चलिए जानते हैं इन फिल्मों के नाम और समझते हैं कि आपके लिए कौन सी वाली बेस्ट रहेगी।
जब एक क्रिमिनोलॉजिस्ट की दोस्त की बच्ची किडनैप हो जाती है तो वो यह मामला अपने हाथ में लेकर जांच शुरू करती है। इस बीच उसे कई दहला देने वाले अनुभवों का सामना करना होगा जो उसके साथ बचपन में हुई घटनाओं की याद दिला देगा। आखिर सालों बाद चीजें एक जैसी कैसे हो सकती हैं, कनेक्शन क्या है? (रिलीज डेट- 15 अप्रैल)
दुनिया भर में धूम मचा चुके शो 'यंग शेल्डॉन' का नया सीजन इस हफ्ते नेटफ्लिक्स पर आने वाला है। सातवें सीजन में आप देखेंगे कि 9 साल का शेल्डॉन अब हाई स्कूल में आ गया है और उसकी नॉलेज देखकर सबके होश उड़े हुए हैं। (रिलीज डेट- 15 अप्रैल)
नेटफ्लिक्स पर इसी हफ्ते 16 अप्रैल को 'बेबी मामा' रिलीज होने जा रही है। कहानी है एक रईसजादी की जो बच्चा करने से पहले यह समझना चाहती है कि इसके बाद उसकी जिंदगी कितनी बदल जाएगी और किन मुश्किलों का उसे सामना करना होगा। लिहाजा वो कुछ सरोगेट मांओं को हायर करती है और उनकी जिंदगी को बदलते हुए देखती है।
अगर आपको मनी हाइस्ट पसंद आई थी तो इसी महीने नेटफ्लिक्स पर 16 अप्रैल को 'द डायमंड हाइस्ट' रिलीज हो रही है जिसमें आपको गजब का थ्रिलर महसूस होगा। कहानी है कुछ लुटेरों की जो हीरे लूटने के लिए बहुत स्मार्ट प्लान बनाते हैं।
एलियन्स की कहानियां किसे दिलचस्प नहीं लगतीं। तो तैयार रहिए 16 अप्रैल को रिलीज हो रही है नेटफ्लिक्स पर 'प्रोजेक्ट यूएफओ'। कहानी है एक टीवी होस्ट और उसके दोस्त की जो आए दिन हो रही यूएफओ और एलियन्स की स्पॉटिंग का पर्दाफाश करने निकले हैं।
एक यंग और नेकदिल लड़के की किडनैपिंग हो जाती है। उसे पता चलता है कि उसे उठाया गया है क्योंकि उसका चेहरा एक कसीनो ओनर से मेल खाता है। लेकिन अब उसे जो करने को कहा जा रहा है, वो उसकी जिंदगी बदल देगा। (रिलीज डेट- 16 अप्रैल)
ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 17 अप्रैल को 'इस्तानबुल एनसाइक्लोपीडिया' रिलीज होगी। एक यंग लड़की इस्तानबुल में अपने एक दोस्त के साथ ऐसी खोज पर निकली है जिसमें उसे खुशियां, इमोशन्स, थ्रिलर और थोड़ा बहुत सस्पेंस भी झेलना पड़ेगा।
सच्ची घटनाओं पर आधारित यह कमाल की कहानी एम्सट्रडैम में हुई एक घटना पर आधारित है। नेटफ्लिक्स पर 18 अप्रैल को रिलीज होगी 'iHostage', जानिए क्या हुआ जब एक एप्पल स्टोर में अचानक बंदूकधारी फोर्स घुस गई। आखिर माजरा क्या है और वो क्या चाहते हैं।
अगर आप डॉक्यूमेंट्रीज के शौकीन हैं तो यह आपके लिए है। साल 1995 में ऑक्लाहोमा शहर में हुई धमाकों की घटनाओं ने लोगों को दहला कर रख दिया था। अब 18 अप्रैल को रिलीज हुई इस डॉक्यूमेंट्री में इस पूरे मामले का हर पहलू आप गहराई से समझ सकते हैं।
अगर रोमांटिक फिल्में और सीरीज देखने के शौकीन हैं तो यह आपके ही लिए है। जिंदगी में आए तमाम उतार-चढ़ावों के बाद अलग हुआ एक कपल स्वर्ग में जा मिलता है। ट्विस्ट यह है कि लड़का अभी 30 का ही है और लड़की 80 की हो चुकी है। (रिलीज डेट- 19 अप्रैल)