Hindi NewsUttar-pradesh NewsGauriganj NewsAmethi Villages Suffer from Year-Long Cleaning Neglect Residents Struggle with Mosquitoes
अमेठी-जमाल पट्टी व डेढ़ पसार में बजबजा रहीं नालिया
Gauriganj News - अमेठी के जमालपट्टी और डेढ़ पसार गांव में एक वर्ष से सफाई नहीं हुई है, जिससे नालियां बजबजा रही हैं और मच्छरों की समस्या बढ़ गई है। ग्रामीणों का कहना है कि दो सफाई कर्मियों की नियुक्ति तो की गई है,...
Newswrap हिन्दुस्तान, गौरीगंजFri, 25 April 2025 12:49 AM

अमेठी। स्थानीय विकास खंड के जमालपट्टी तथा डेढ़ पसार गांव में एक वर्ष से सफाई नहीं हुई है। जिससे नालियां बजबजा रही हैं। मच्छरों से लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। ग्रामीण सीमा देवी सहित कई लोगों ने बताया गांव में दो सफाई कर्मियो की नियुक्ति है लेकिन एक वर्ष से कोई सफाई कर्मी नहीं आया। जिसके चलते नालियों में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। नालियां बजबजा रही हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।